AI Attack: हाल ही में जीमेल यूजर्स (Gmail Users) को एक नए टारगेटेड हमलों का सामना करना पड़ रहा है. इन हमलों में पर्सनल डेटा (Personal Data) चुराने के लिए फर्जी रिकवरी रिक्वेस्ट (Fake Recovery Request) का इस्तेमाल किया जा रहा है. चिंता की बात ये है कि इस स्कैम (Scam) में एआई टूल (AI Tools) का सहारा लिया जा रहा है. आईटी कंसल्टेंट (IT Consultant) और टेक ब्लॉगर (Tech Blogger) सैम के हिसाब से ये हमले बहुत चालाकी से अंजाम दिए जा रहे हैं.
स्कैम कैसे काम करता है
1. नोटिफिकेशन: स्कैम की शुरुआत आपके फोन और ईमेल पर आने वाले एक नोटिफिकेशन से होती है. इसमें एक जीमेल रिकवरी रिक्वेस्ट (Gmail Recovery Request) होती है, जिसे आपने नहीं जनरेट किया होता. ये रिक्वेस्ट अक्सर दूसरे देशों से आती है.
2. फोन कॉल: अगर आप इस रिक्वेस्ट को इग्नोर करते हैं, तो लगभग 40 मिनट बाद आपको एक फोन कॉल आता है. ये कॉल गूगल जैसे दिखने वाले नंबर से होती है. कॉल करने वाला बहुत प्रोफेशनल तरीके से बात करता है और अमेरिकी लहजे (American Accent) में आपको यकीन दिलाता है.
3. लॉगिन का सवाल: कॉल में आपसे पूछा जाता है कि क्या आपके नंबर से किसी विदेशी जगह से लॉगिन हुआ है. ये सवाल आपके विश्वास को बढ़ाने का तरीका है.
4. स्कैमर का दावा: स्कैमर दावा करते हैं कि किसी ने आपके जीमेल अकाउंट (Gmail Account) तक पहुंच बनाई है, जिससे संवेदनशील जानकारी (Sensitive Information) डाउनलोड की जा सकती है. इससे यूजर रिकवरी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करने के लिए मजबूर हो जाता है.
ये भी पढ़ें- Bihar Election: बिहार में चुनाव से पहले JDU-BJP में दरार? अलग सीमांचल की मांग पर दोनों पार्टी आमने-सामने
कैसे जीमेल यूजर खुद का करें बचाव?
- अप्रूव न करें: अगर आपने कोई रिकवरी रिक्वेस्ट जनरेट नहीं की है, तो उसे कभी भी अप्रूव न करें. ये आपके जीमेल पर हमले का पहला संकेत होता है.
- फोन कॉल को वेरिफाई करें: किसी भी संदेहास्पद कॉल (Suspicious Calls) को इग्नोर करें. गूगल की ओर से आई कॉल की पुष्टि (Verify) करें.
- ईमेल एड्रेस की जांच करें: अपने ईमेल एड्रेस को ध्यान से चेक करें ताकि फर्जी मेल्स (Fake Mails) से बच सकें.
- सिक्योरिटी एक्टिविटी रिव्यू करें: अपने जीमेल की सिक्योरिटी गतिविधियों की समीक्षा (Review) करें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत रिपोर्ट करें.
- ईमेल हेडर चेक करें: ईमेल के हेडर को ध्यान से देखें. ये आपको असली और फर्जी ईमेल में अंतर समझने में मदद करेगा.
इन सावधानियों (Precautions) को अपनाकर आप अपने जीमेल अकाउंट (Gmail Account) को सुरक्षित रख सकते हैं. हमेशा सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि (Suspicious Activity) पर तुरंत कार्रवाई करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.