WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब बिना Google Drive के मिनटों में हो जाएगा यह काम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 07, 2023, 09:44 AM IST

WhatsApp

इस साल WhatsApp कई कमाल के फीचर लेकर आने वाला है जिसमें कम्पैनियन मोड, व्यू वंस टेक्स्ट, सर्च फॉर इमेजेज बाई डेट आदि शामिल है.

डीएनए हिंदीः WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर लॉन्च कर रहा है. पिछले साल कंपनी ने कई कमाल के फीचर पेश किए हैं और अब वॉट्सऐप इस साल भी एक नए फीचर को लॉन्च करने जा रहा है जो यूजर्स के बेहद काम आएगा. इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से अपने एंड्रॉयड ऐप के चैट को दूसरे एंड्रॉयड डिवाइस पर ट्रांसफर कर सकेंगे. इससे पहले कंपनी ने एंड्रॉयड से iOS और iOS से एंड्रॉयड डिवाइस पर वॉट्सऐप चैट ट्रांसफर करने का फीचर पेश किया था. 

वॉट्सऐप के इस एंड्रॉयड टू एंड्रॉयड चैट ट्रांसफर फीचर को अगले अपडेट में पेश किया जा सकता है. वर्तमान की अगर बात करें तो एंड्रॉयड यूजर्स को अपने चैट को गूगल ड्राइव पर सेव करना पड़ता है और जब वे नए डिवाइस में ऐप को इंस्टॉल कर लेते हैं तो गूगल ड्राइव में लॉगिन करके चैट को रिट्राइव करना पड़ता है जिससे उनकी चैट हिस्ट्री, इमेजेज, वीडियोज और अन्य डेटा वॉट्सऐप में फिर से वापस आ जाता है. 

कैसे काम करेगा Android to Android चैट ट्रांसफर 

इस फीचर के लॉन्च होने के बाद वॉट्सऐप यूजर्स अपने ऐप डेटा को एक स्मार्टफोन से दूसरे स्मार्टफोन में आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें सबसे पहले WhatsApp Settings फिर Chat और उसके बाद Chat transfer to Android में जाना होगा. ऐसा करने के बाद यूजर को एक बिना किसी टेंशन के चैट ट्रांसफर का ऑप्शन मिल जाएगा और उन्हें गूगल ड्राइव पर अपनी चैट सेव करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

इस फीचर के अलावा वॉट्सऐप और भी कई जबरदस्त फीचर्स पर काम कर रहा है जिसे आने वाले दिनों में देखा जा सकता है. इन फीचर्स में कम्पैनियन मोड, व्यू वंस टेक्स्ट, सर्च फॉर इमेजेज बाई डेट, iOS ऐप में वीडियो कॉल के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड, वॉयस नोट्स ऑन स्टेटस, वॉट्सऐप डेस्कटॉप के लिए कॉल टैब आदि शामिल हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Whatsapp Feature Tech News Tech News In Hindi