Google India: भारत को गूगल का बेहतरीन गिफ्ट, अब हिंदी में बात करेगा Gemini AI

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 03, 2024, 02:33 PM IST

Google Gemini

Google For India Event में गूगल ने बताया कि अब जैमिनी हिंदी में सवालों के जवाब देगा और लोन लेने की सुविधा भी मिलेगी. क्या इस नए फीचर से यूजर्स की जिंदगी में बदलाव आएगा? आइए समझते हैं.

Google for India: गूगल ने "Google for India" इवेंट में कुछ नया बताया है. अब गूगल का जैमिनी लाइव (Gemini Live) हिंदी भाषा में भी काम करेगा. इसका मतलब है कि अब आप हिंदी में सवाल पूछ सकते हैं और सलाह ले सकते हैं. इस इवेंट में गूगल ने एक मजेदार लाइव डेमो भी किया. इसमें एक महिला अपने नए जॉब ऑफर के बारे में जैमिनी से बात करती है. जैमिनी उसे सलाह देते हुए मदद करता है.

जैमिनी लाइव की खासियत
जैमिनी लाइव एक नया AI (Artificial intelligence) सिस्टम है. मोबाइल यूजर्स इसे एक दोस्त की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें होल्ड और एंड बटन (Hold and End Button) भी हैं, जो काम के समय काफी मदद करेंगे.

हेल्थ सेक्टर में नई पहल
गूगल ने अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) के साथ मिलकर एक नई प्लानिंग की है. इसके तहत, गूगल 800 से ज्यादा हेल्थ नॉलेज पैनल बनाएगा (Health Knowledge Panel). ये आपको हिंदी और अंग्रेजी में जानकारी देंगे. गूगल का जैमिनी पिछले साल आया था. इसे अब और बेहतर बनाने की प्लानिंग चल रही है. हाल ही में Noam Shazeer को इस टीम में शामिल किया गया है ताकि जैमिनी AI को और बेहतरीन किया जा सके.


ये भी पढ़ें- साइबर क्राइम का मास्टर माइंड है ये पूरा परिवार, बैंक खाते से उड़ा देता था सारा पैसा, ऐसे हुआ खुलासा


AI की दुनिया में मुकाबला
गूगल का Gemini AI अब OpenAI की ChatGPT और Microsoft के Copilot से मुकाबला कर रहा है. AI की दुनिया में ChatGPT काफी मशहूर है, और इसका प्रीमियम वर्जन (Premium Version) ChatGPT Plus भी मौजूद है. इसके अलावा, Microsoft ने अपने Copilot में कई नए फीचर्स (Features) भी जोड़े है. अब आप गूगल ऐप के जरिए 5 लाख रुपए तक का नॉर्मल लोन और 50 लाख रुपए तक का गोल्ड लोन (Gold Loan) ले सकते हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Google for India Gemini Loan facility AI Apollo Hospitals Health knowledge panels