Google के AI BARD ने दिया गलत जवाब, एक झटके में हो गया 8 हजार अरब रुपयों का नुकसान, समझिए कैसे

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 09, 2023, 12:00 PM IST

Google

गूगल के Bard AI चैटबॉट के विज्ञापन को सोमवार को लॉन्च किया गया था जिसके बाद सबसे पहले रॉयटर्स ने इसमें गलती की ओर इशारा किया था.

डीएनए हिंदीः पॉपुलर AI चैटबॉट ChatGPT को टक्कर देने के लिए पेश किए जा रहे गूगल (Google) के AI चैटबॉट Bard ने पब्लिक के लिए लॉन्च होने से पहले ही इसे मुसीबत में डाल दिया है. Bard के एक गलत जवाब के कारण बुधवार को गूगल को 100 अरब डॉलर का झटका लगा है. बुधवार को Bard चैटबॉट के विज्ञापन में गलत जानकारी दिखाने से गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) के शेयरों के बाजार मूल्य में 100 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है. इस एआई चैटबॉट के गलत जानकारी दिखाने के अलावा एनालिस्ट्स यह भी कह रहे हैं कि AI सर्च इवेंट में इस बात की भी कोई जानकारी नहीं दी गई कि यह माइक्रोसॉफ्ट चैटजीपीटी को कैसे टक्कर देगा.

गूगल के इस AI के विज्ञापन को सोमवार को लॉन्च किया गया था जिसके बाद सबसे पहले रॉयटर्स ने इसमें गलती की ओर इशारा किया था. इसके बाद बुधवार को अल्फाबेट के शेयर 8% या 8.59 डॉलर प्रति शेयर गिरकर 99.05 डॉलर हो गए. आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के बिंज सर्च इंजन में ChatGPT को इंट्रोड्यूस करने की घोषणा के एक दिन बाद गूगल ने एक इवेंट आयोजित कर बार्ड (Bard) नाम के अपने नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट का प्रमोशन किया था. इस कार्यक्रम में Goole Maps और Google Lense सहित गूगल के अन्य कई प्रोडक्ट्स में AI सुधार भी दिखाया गया, जो लोगों को अपने फोन के कैमरे से इमेज की खोज करने देता है.

Bard से पूछे गए इस सवाल का मिला गलत जवाब

Google AI Chatbot के विज्ञापन में Bard से कई सवाल पूछे जिसमें से ज्यादातर के सही जवाब मिले. इसमें  सवाल किया गया, जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कॉप (JWST) की कौन सी नई खोजों के बारे में मैं अपने 9 साल के बच्चे को बता सकता हूं? बार्ड ने तुरंत इसको लेकर कई सही जवाब दिए, लेकिन इसका आखिरी उत्तर गलत था.बार्ड ने लिखा कि JWST टेलीस्कोप ने हमारे सौर मंडल के बाहर किसी ग्रह की पहली तस्वीरें लीं. जबकि NASA के रिकॉर्ड के अनुसार, यह जवाब गलत है और सही उत्तर यह है कि इन एक्सोप्लैनेट्स की पहली तस्वीरें यूरोपीय दक्षिणी वेधशाला के बहुत बड़े टेलीस्कोप द्वारा ली गई थीं.

Bard द्वारा दिए गए इस गलत जवाब के कारण कंपनी को 100 अरब डॉलर से अधिक के नुकसान का सामना करना पड़ा.पेरिस में हुए इवेंट में बार्ड की घोषणा के कुछ घंटे के बाद ही यह गलती सामने आ गई थी. इस इवेंट में गूगल के सीनियर एग्जीक्यूटिव प्रभाकर राघवन ने बार्ड को लॉन्च करते हुए वादा किया था कि यूजर्स इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल पूरी तरह से नए तरीके से इन्फॉर्मेशन पाने के लिए करेंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Google google AI Bard Bard ChatGPT Microsoft