डीएनए हिंदी: ग्लोबल मार्केट में दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल अपने पिक्सल स्मार्टफोन (Google Pixel Smartphone) लॉन्च करती रही है लेकिन भारत में इसके कुछ खास मॉडल ही देखने को मिले. इसके चलते भारतीय गूगल पिक्सल फैंस काफी नाराज थे लेकिन अब कंपनी ने पिक्सल फैंस को खुशखबरी देने की तैयारी कर ली है क्योंकि खबरे हैं कि भारत Google Pixel 7 Series के स्मार्टफोन्स लॉन्च होंगे.
जानकारी के मुताबिक गूगल जल्द ही गूगल पिक्सल 7 (Google Pixel 7) और पिक्सल 7 प्रो (Google Pixel 7 Pro) को भारत में लॉन्च करने वाला है. इसको लेकर ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर एक टीजर भी आ गया है जो कि पिक्सल फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. इस टीज़र में बताया गया है कि Google के नेक्ट जेनरेशन का इन-हाउस चिपसेट, Tensor G2 दो फोन को पावर देगा जो कि बेहतरी पावर जनरेट कर सकते हैं.
सीट बेल्ट को लेकर अब नहीं चलेगी कोई चालाकी, सरकार ने तैयार किया यह प्लान
ट्विटर पर कर दी पुष्टि
Google ने भारत में अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से Pixel 7 और 7 Pro को भारत में लॉन्च करने की भी पुष्टि की है. आपको बता दें कि Google को भारत में किसी भी टॉप-ऑफ़-द-लाइन पिक्सल स्मार्टफोन को लॉन्च किए लगभग चार साल हो चुके हैं. भारत में लॉन्च होने वाला आखिरी फ्लैगशिप Pixel स्मार्टफोन Pixel 3 था. उसके बाद, कंपनी देश में केवल Pixel के 'a' सीरीज के स्मार्टफोन ही लेकर आई.
जानकारी के मुताबिक Google 6 अक्टूबर को Pixel 7 सीरीज़ के साथ Pixel 7 और Pixel 7 Pro को लॉन्च कर सकता है. अमेरिका में उसी दिन से प्री-ऑर्डर शुरू होने की उम्मीद है. वहीं 18 अक्टूबर को लॉन्च होने के दो सप्ताह बाद ये सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है.
WhatsApp Avatar: पर्सनलाइज्ड स्टिकर पैक पर काम कर रहा है, जानिए क्या होगा खास
Pixel 7 और 7 Pro में हो सकेत हैं ये फीचर्स
ऐसे में यूजर्स के मन में यह भी दिलचस्पी है कि आखिर इस बार फोन में क्या खास होगा. ऐसे में यह माना जा रहा है कि Pixel 7 में दो कैमरे होंगे जबकि Pixel 7 Pro में पीछे की तरफ तीन कैमरे होंगे. Pixel 7 में 90Hz AMOLED पैनल और 7 प्रो में 120Hz LTPO डिस्प्ले होगा. Pixel 7 तीन रंगों, ओब्सीडियन, स्नो और लेमनग्रास में लॉन्च हो सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.