डीएनए हिंदी: Google अब स्मार्टफोन मार्केट में पिक्सल के बाद नया एक्सपेरिमंट करने वाला है. कंपनी अब सैमसंग (Samsung Fold) को टक्कर देने के लिए फोल्डेबल स्मार्टफोन (Google Foldable Smartphone) लेकर आने वाली है. हालांकि अभी यह खुलासा नहीं हुआ है कि आखिर मार्केट में गूगल का फोल्डेबल स्मार्टफोन कब आएगा लेकिन कुछ लीक्स सामने आई हैं. इनमें फोन के डिस्प्ले से लेकर उसके कैमरे और प्रोसेसर का खुलासा किया गया है. जानकारी है कि कंपनी के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में कैमरा एक बड़ा फॉर्म फैक्टर होने वाला है.
दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स सामने आईं हैं जो बता बरही है कि गूगल का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन 2023 में लॉन्च हो सकता है. फोन की एक तस्वीर लीक हुई है जिस्में Pixel Fold फोन को सिल्वर रंग का दिख रहा है. फोन का डिजाइन कुछ-कुछ Pixel 7 सीरीज जैसा ही हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सेल्फी कैमरे के लिए फोन फ्रंट में सर्कुलर कैमरा कटआउट मिलता है जो कि फोन के लुक को बेहतरीन बनाता दिख रहा है.
Alto K10 की बिक्री में पहली बार 26% की बड़ी गिरावट, क्या मारुति सुजुकी को मिल रही है चुनौती
खास होगा Google Pixel Fold का प्रोसेसर
गूगल के फोल्डेबल फोन के हैंडसेट में 7.69 इंच का प्राइमरी डिस्प्ले हो सकता है, जिसमें काफी मोटे बेजल्स होंगे. दूसरी ओर फोन का कवर डिस्प्ले लगभग 5.79 इंच का बताया जा रहा है लेकिन सबसे खास फोन का प्रोसेसर होगा जो कि कंपनी खुद ही बनाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन Google के Tensor G2 प्रोसेसर के साथ आ सकता है. लीक्स का कहना है कि कंपनी इस फोन को करीब 1.50 लाख रुपये में लॉन्च कर सकती है.
किचन सिंक के बाद ट्विटर ऑफिस में एलन मस्क ने पहुंचाए बेड और वॉशिंग मशीन, अब क्या है उनका नया प्लान
सबसे पहले मिलेगा सॉफ्टवेयर अपडेट
स्टोरेज और रैम की बात करें तो Google Pixel Fold में 12GB तक रैम हो सकती है. साथ ही कंपनी स्टोरेज के 1TB तक के वेरिएंट्स भी लॉन्च कर सकती है. जानकारी के मुताबिक Google Pixel Fold एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. अहम फायदा यह है कि गूगल जो भी एंड्रॉयड वर्जन (Google Android Verison) डेवलप करेगा, उसका अपडेट सबसे पहले गूगल के इस स्मार्टफोन में मिलेगा.इसके चलते यूजर्स को सॉफ्टवेयर की कोई टेंशन नहीं होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.