Call Quality को बेहतरीन बनाने के लिए काम कर रहा Google, जानिए कैसे काम करेगा ये फीचर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 10, 2022, 06:44 PM IST

Phone Calls की क्वालिटी सुधारने के लिए Google एक नया फीचर लाने वाला है. इसके अलावा कंपनी Noise Cancellationके फीचर पर भी काम कर रहा है.

डीएनए हिंदी: फोन कॉल की क्वालिटी नेटवर्क के चलते लगातार दी जा रही है. वहीं इसे सुधारने के लिए और Google अपने कैरियर कॉल की क्लियरटी को बेहतर बनने के लिए एक नए एंड्रॉयड फीचर को डिजाइन करने का प्लान बनाया है. गूगल ने इस फीचर के ऊपर काम शुरू भी कर दिया है. इसे क्लियर कॉलिंग फीचर नाम दिया गया है. 

जानकारी के मुताबिक इस नए एंड्रॉयड फीचर का डिज़ाइन तैयार होने के बाद कैरियर कॉल के बैकग्राउंड शोर को भी कम किया जा सकता है. रिपोर्ट्स की माने तो इसे लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 क्वार्टरली प्लेटफॉर्म रिलीज़ (QPR1 Beta) में खोजा गया था. यह फीचर ज्यादातर मोबाइल नेटवर्क पर कॉल के लिए काम करेगा. यह फीचर वाई-फाई कॉलिंग पर सपोर्ट नहीं करेगा.

Apple iPhone 14 Series लॉन्च के बाद iPhone 12 और iPhone 13 हुए सस्ते, जानें कितनी हो गई कीमत

Google Meet में आता है यह फीचर

गौरतलब है कि Google Meet का नॉइज़ कैंसिलेशन फीचर भी बैकग्राउंड नॉइज़ को दूर करने के लिए ही तैयार किया गया है. आप कहीं पर खड़े होकर बात कर रहे हैं तो आपके आसपास शोर या खट-खट की आवाज नहीं सुनाई दे. वहीं टेक जानकारों का कहना है कि Google एंड्रॉइड स्मार्टफोन को बेहतर बनाने के लिए शोर के सोर्स को बढ़ा सकता है.

आधिकारिक ऐलान का करें इंतजार

दरअसल अब यूजर्स शोर से बचने के लिए मोबाइल डेटा के माध्यम से अपनी कॉल की गुणवत्ता के लिए वॉयस कॉलिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. वहीं बात अगर ​​आपके एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर फीचर की करें तो हमारा सुझाव है कि आप Google की ओर से आधिकारिक घोषणा के लिए थोड़ा इंतजार करें. जानकारी के मुताबिक यदि आप एडीबी कमांड का उपयोग करने का ज्ञान रखते हैं तो आप अभी अपने एंड्रॉइड फोन पर क्लियर कॉलिंग को चालू कर सकते हैं.

iPhone 14 और iPhone 14 Plus लॉन्च: कीमत, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, यहां जानें सबकुछ

ऐसे में एक बार चालू होने पर आप ध्वनि और कंपन मेनू में सुविधा के लिए टॉगल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बावजूद भी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या यह अभी सही तरीके से काम करेगा, क्योंकि गूगल की तरफ से अभी कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट नहीं आया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Phone Calls Google Call quality 5G Smartphone