Microsoft Edge यूजर्स हो जाएं सावधान, सरकार ने जारी किया 'हाई अलर्ट', जानिए कैसे दूर होगी समस्या

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 27, 2022, 05:46 PM IST

Microsoft Edge में आई गड़बड़ी

Security Threat Microsoft Edge: सरकारी एजेंसी CERT-In ने अडवाइजरी जारी करके बताया है कि Microsoft Edge ब्राउज़र में कुछ गड़बड़ियां मिली हैं जिनकी वजह से यूजर्स को कई तरह की गड़बड़ियों का सामना करना पड़ सकता है.

डीएनए हिंदी: अगर आप Microsoft के वेब ब्राउज़र Edge का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए. भारत सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-in) ने सोमवार को एक चेतावनी जारी की है. इस चेतावनी में बताया गया है कि Microsoft Edge ब्राउज़र में कई गड़बड़ियां पाई गई हैं. इन गड़बड़ियों की वजह से इसे इस्तेमाल करने वाले यूजर्स साइबर हमलों का शिकार हो सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, यह समस्या Microsoft Edge के वर्जन 103.0.1264.71 से पहले वर्जन में आ रही है.

CERT-In की ओर से जारी अडवाइज़री के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट एज में कई तरह की गड़बड़ियां देखी गई हैं. इन गड़बड़ियों की वजह से आपके कंप्यूटर को रिमोट एक्सेस करके कोई भी हैकर आपके कंप्यूटर के सुरक्षा प्रतिबंधों को बायपास कर सकता है और एक आर्बिट्रेरी कोड रन कर सकता है. इसके अलावा, आपके कंप्यूटर पर डिनायल ऑफ सर्विस (DoS) अटैक भी कर सकता है जिससे आपका कंप्यूटर करप्ट हो सकता है.

यह भी पढ़ें- भारत में लॉन्च हुआ Realme का ये शानदार Tablet, जानिए क्या हैं इसके फीचर्स और कितनी होगी कीमत

क्यों खतरे में है Microsoft Edge?

  • इस खतरे के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा गया है कि क्रोमियम ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर में गड़बड़ियां हैं. ये गड़बड़ियां माइक्रोसॉफ्ट एज में भी देखी जा रही हैं क्योंकि ये चीजें की जा रही हैं:
  • गेस्ट व्यू का फ्री में इस्तेमाल
  • फ्री पीएडएफ का एक्सेस
  • सर्विस वर्कर एपीआई का फ्री इस्तेमाल
  • फ्री व्यू
  • फाइल में गैर-भरोसेमंद इनपुट का पर्याप्त वैलिडेशन न होना

यह भी पढ़ें- Money Laundering क्या होती है? क्यों और कैसे होती है पैसों की चोरी?

इन गड़बड़ियों का फायदा हैकर उठा सकते हैं और आपके कंप्यूटर को रिमोटली एक्सेस करके आपके डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकते हैं. CERT-In ने यह भी बताया है कि इसका सॉल्यूशन इसी के थ्रेट रिपोर्ट में मौजूद है. कहा गया है कि इस रिलीज़ नोट में दिए गए अपडेट को लागू करके अपने डिवाइस को सुरक्षित करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.