बिना SIM कार्ड से ऐसे चलाएं Telegram, जानें स्टेप बाई स्टेप प्रॉसेस

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 10, 2022, 03:42 PM IST

Telegram

Telegram ने हाल ही में बिना सिम कार्ड के साइन-अप करने के फीचर को पेश किया है. इसकी मदद से आप अपने नंबर का इस्तेमाल किए बिना ऐप पर अकाउंट बना सकते हैं.

डीएनए हिंदीः इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम ने अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कई कमाल के फीचर्स पेश किए हैं. इनमें बिना सिम कार्ड के टेलीग्राम के लिए साइनअप करना, ऑटोमेटिकली चैट डिलीट करना, टॉपिंक्स 2.0, कॉन्टैक्ट शेयरिंग के लिए टेम्परेरी क्यूआर कोड और iOS डिवाइस के लिए सर्च फॉर ईमोजी ऑप्शन शामिल है. 

वैसे तो ये सभी फीचर्स काफी खास और बेहतरीन हैं लेकिन इनमें सबसे खास है बिना सिम कार्ड के टेलीग्राम पर साइन-अप यानी अकाउंट बनाना. टेलीग्राम ने अपने ब्लॉग पोस्ट पर इस फीचर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसकी मदद से यूजर्स बिना सिम कार्ड के टेलीग्राम अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें टेलीग्राम के ओनर पावेल डुरोव द्वारा बनाए गए डीसेंट्रलाइज्ड प्लेटफॉर्म फ्रैगमेंट से ब्लॉकचेन बेस्ड अनॉनिमस नंबर खरीदना होगा.

आपको बता दें कि फ्रैगमेंट सिर्फ टेलीग्राम ऐप और वेब सर्विस के लिए उपयोग होने वाले यूजरनेम और अनॉनिमस नंबर बेचता है. इसके साथ ही यह भी ध्यान रहे कि फ्रैगमेंट पर सिर्फ टेलीग्राम के ऑफिशियल टोकन दी ओपन नेटवर्क (TON) के जरिए ही पेमेंट किया जा सकता है. नंबर खरीदने के बाद यूजर ओटीपी वेरिफिकेशन प्रॉसेस को पूरा कर टेलीग्राम अकाउंट बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं टेलीग्राम पर बिना सिम कार्ड के अकाउंट बनाने का स्टेप बाई स्टेप प्रॉसेस...

1- सबसे पहले प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर से अपने एंड्रॉयड या iOS डिवाइस पर Telegram ऐप को डाउनलोड करें.
2- इसके बाद अपने स्मार्टफोन पर टेलीग्राम ऐप को ओपन करें.
3- फिर Get Started बटन पर टैप करें.
4- इसके बाद फ्रैगमेंट से खरीदे गए ब्लॉकचेन-बेस्ड अनॉनिमस नंबर को एंटर करें.
5- ऐसा करने के बाद ब्लॉकचेन-बेस्ड अनॉनिमस नंबर पर रिसीव हुए ओटीपी को एंटर कर उसे वैरिफाई करें.
6- वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आप बिना सिम कार्ड के टेलीग्राम ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः चीनी मोबाइल कंपनियों के इस फैसले से ड्रैगन को लगेगा झटका और भारत को होगा फायदा, जानें कैसे

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Telegram stop using telegram Android apps Tech News Tech News In Hindi