डीएनए हिंदीः देश भर में होली सेलीब्रेट की जा रही है. ऐसे में यदि आप भी होली भी होली मना रहे हैं तो अपने फोन का खयाल रखना बेहद जरूरी है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि होली के दौरान पानी या रंग पड़ने से आपका फोन खराब भी हो सकता है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से अपने पानी में भीगे हुए फोन को बचा सकते हैं या ठीक कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में कि पानी में भीगने के बाद आपको क्या करना चाहिए.
फोन के भीगने के बाद क्या करें
अगर आपका फोन पानी में भीग गया है तो सबसे पहले उसे स्विच ऑफ कर दें क्योंकि फोन के स्विच ऑफ न करने पर इसमें शॉर्ट सर्किट हो सकता है. इसके बाद फोन के सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड को निकाल कर सूखे हुए टॉवल पर रख दें जिससे शॉर्ट सर्किट का खतरा कम हो सके.
अपने फोन के सभी एक्सेसरीज को अलग करने के बाद आप उसे नैपकिन या फिर नरम तौलिये से सुखा सकते हैं. फोन के बाहर से सुखाने के बाद उसे सूखे चावल में दबाकर रख दें. इसके अलावा आप सिलिका जेल पैक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये चावल से ज्यादा तेजी से नमी सोखते हैं. फोन के सूखने के बाद आप इसे दोबारा ऑन कर सकते हैं.
बिल्कुल भी न करें ये काम
फोन के भीगने पर इसके किसी भी बटन को न प्रेस करें क्योंकि इससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है. इसके अलावा फोन के सूखने तक हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट का भी इस्तेमाल न करें.
फोन के भीगने पर आप भूलकर भी इसे ड्रायर से सुखाने की कोशिश न करें. ड्रायर की गर्म हवा से फोन के सर्किट पिघल सकते हैं.
ध्यान रहे कि इन तरीकों का इस्तेमाल आपको अपने हिसाब से करना होगा और अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो अपने फोन को सर्विस सेंटर पर ले जाकर दे दें. सर्विस सेंटर पर मौजूद टेक्नीशियन आपके फोन को आसानी से ठीक कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.