मात्र 40,000 में घर ले जाएं 30 से ज्यादा का माइलेज देने वाली Honda City, ये आसान तरीका आएगा काम

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 29, 2022, 08:45 PM IST

Honda City Hybrid को आप ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं. इसमें आपको बैंकिंग ऑफर्स भी मिल सकेंगे.

डीएनए हिंदी: भारत में सिडान कारों का नाम आता है तो इसमें पहले नंबर पर लोगों को फेवरेट होंडा सिटी (Honda City Hybrid) सबसे बेहतरीन कार मानी जाती है. हाल ही में कंपनी ने अपनी होंडा सिटी हाइब्रिड कार लॉन्च कर दी है. कार खरीदने वाले लोगों के लिए अब होंडा सिटी कार माइलेज के लिहाज से बेहतरीन हो गई है क्योंकि अब कंपनी की यह कार 30 किमी/लीटर का माइलेज दे देती है. खास बात यह है कि इस कार को आप मात्र 40 हजार रुपये में खरीद सकते हैं.

आपको बता दें कि होंडा सिटी की कीमत 9.50 लाख रुपये से शुरू होती है लेकिन इसकी हाईब्रिड कार की कीमत करीब 10 लाख रुपये ज्यादा है. करीब आप भी इन दिनों नई सेडान कार खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको होंडा सिटी के सभी मॉडल और वेरिएंट्स की कीमतों के साथ ही माइलेज डिटेल्स बताने जा रहे हैं. वहीं, Honda City Hybrid की कीमत 19.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. पेट्रोल इंजन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध इस प्रीमियम सेडान की माइलेज 26.5 kmpl तक की है. 

31 का माइलेज देने वाली मारुति की प्रीमियम कार Baleno CNG, पढ़ें इससे जुड़ी हर काम की बात

सुपर माइलेज देती है कार

आपको बता दें कि होन्डा सिटी हाइब्रिड सभी तरह के फीचर्स से लैस है. इसकी खास बात यह है कि यह ईंधन और इलेक्ट्रिक दोनों ही स्तर पर चलती है. ऐसे में एक निश्चित आरपीएम पर कार  ईवी पर चलती रहती है. वहीं जब कार को एहसास होता है कि पावर की आवश्यकता ज्यादा है तो वह अपने आप  हाइब्रिड मोड के चलते ईंधन पर शिफ्ट हो जाती है. इसके चलते कार का माइलेज कंपनी के दावों के अनुसार 30 KMPL से भी ज्यादा का हो जाता है.  

40,000 में घर ले जाएं कार 

अब खास बात यह है कि आप मात्र 40,000 रुपये में कैसे कार को घर ले जा सकते हैं तो आपको बता दें कि इसके लिए आपको कार लोन  लेना होगा. कार लोन सुनने में जितना कठिन लगता है उतना ही यह सरल है क्योंकि आप आसानी से कार घर से ही बुक कर सकते हैं. उदाहरण के लिए यदि आप कार देखो नाम की वेबसाइट से दिल्ली-एनसीआर में कार बुक करते हैं तो आपको यह करीब 22 लाख 88 हजार की ऑनरोड कीमत पर मिल सकती है. 

अब खरीद सकेंगे KIA की भी सेकेंड हैंड गारंटी वाली कार, इन शहरों में खुला आउटलेट

यदि आप कार देखो की वेबसाइट या ऐप से कार बुक करेंगे तो आप करीब 3 लाख 60,000 रुपये का डाउनपेमेंट देना होगा. इसके अलावा शेष राशि पर 9.8 प्रतिशत की ब्याज दर से पैसा चुकाना होगा. ऐसे में यदि यह राशि आप 5 साल में चुकाते हैं तो इस लोन वाली किस्त के प्लान पर आप मात्र 40,000 रुपये में एक बेहतरीन होंडा सिटी हाइब्रिड कार घर ले जा सकते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.