डीएनए हिंदी: इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) को अब अधिक महत्व दिया जा रहा है जिसके चलते इस मार्केट में सभी दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियां तेजी के साथ नई कारें लॉन्च कर रही हैं. वहीं ईवी के उदय से ऑटोमोबाइल मार्केट में अब सोनी ग्रुप कॉर्प और होंडा मोटर के बीच एक अहम डील हुई है. ये दोनों संयुक्त तौर पर इलेक्ट्रिक वाहन बनाकर लॉन्च करेंगी. यह तय किया गया है कि यह ग्रुप साल 2026 तक अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के पहले बैच की ब्रिक्री शुरू कर देगा. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोनी होंडा मोबिलिटी के इलेक्ट्रिक वाहन एक ऑनलाइन बिक्री मॉडल के माध्यम से अमेरिका और यूरोप में पेश होंगे.
इस साल जून में सोनी होंडा मोबिलिटी के बीच डील हुई. दोनों ही कंपनियों ने निजी इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए अपने प्रोजेक्ट में तेजी दिखाई है. सोनी इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में दशकों से एक प्रमुख कंपनी रही है. वहीं अब होंडा के पास ऑटोमोबाइल मार्केट में एक बड़ा शेयर है. इस मामले में होंड मोबिलिटी के सीईओ यासुहिदे मिज़ूनो ने भी इस मामले में बेहद दिलचस्पी ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल कर प्रीमियम रेंज की इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकते हैं.
मार्क जुकरबर्ग के अचानक घटे 2 करोड़ फॉलोअर्स, अन्य यूजर्स को भी लगा बड़ा झटका
प्रीमियम सेगमेंट की होगी कारें
सोनी होंडा मोबिलिटी के आगामी ईवी को प्रीमियम ईवी सेगमेंट में पेश किया जाएगा. इसका मतलब यह है कि बड़े पैमाने पर बाजार की खपत के लिए ये कारे सस्ती नहीं होंगी. सोनी को इलेक्ट्रिक वाहनों में सॉफ्टवेयर सिस्टम डिजाइन करने के काम मिला है. खास बात यह है कि यह सॉफ्टवेयर क्लाउड-आधारित सेवाओं और इन-केबिन मनोरंजन विकल्पों के लिए जिम्मेदार होगा.
iPhone Users के लिए अच्छी खबर, जानें कब 5जी सॉफ्टवेयर अपडेट देगा एप्पल
बड़े मार्केट शेयर पर है नजर
अभी यह कहना बेहद मुश्किल हैं इलेक्ट्रिक कारों के उत्पादन के लिए होंडा किस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगी. हालांकि यह माना जा रहा है कि इलेक्ट्रिक कारों के प्रीमियम मार्केट को कैप्चर करने के लिए अब होंडा सोनी की मदद लेगी और कंपनी की योजना है कि इस नए उभरते ईवी सेगमेंट को सोनी की मदद से अपने लिए फायदे का सौदा बनाया जाए. कंपनी का मानना है कि इसके जरिए ईवी सेगमेंट की अन्य प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर मिलने वाली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.