डीएनए हिंदी: आज के वक्त नई कारों की कीमतें तेजी से बढ़ रही है. इसके चलते लोग नई कार न खरीद कर यूज्ड कार ज्यादा खरीदते हैं और इसके चलते ही यूज्ड कार का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में लोग ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरीके से अच्छी यूज्ड कारें खरीदने लगे हैं. कई ब्रांड्स यूज्ड कार के मार्केट से एक बड़ा बिजनेस खड़ा कर चुके हैं. इसके अलावा प्रॉपर्टी खरीदने के लिए भी लोग अब सबसे पहले सारी डिटेल्स ऑनलाइन ही चेक करते हैं.
बता दें कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पुराने वाहनों को बेचने से पहले उस पर सही तरीके से वारंटी और उसके रजिस्ट्रेशन चेक किया जाता है. ऐसे में जो लोग यूज्ड कार खरीदते हैं उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है. कार देखो से लेकर कारवाले और ओएलएक्स, Car 24 जैसे ब्रांड्स इस मार्केट में काफी आगे निकल चुके हैं.
Twitter Blue Tick की कीमत आई सामने, जानें इंडिया में आप कितने रुपये में होंगे Verified
बैंक की नीलामी से कैसे खरीदें कार
कई बार लोग बैंक से कार लोन या होम लोन लेते हैं लेकिन लोन नहीं चुका पाते हैं जिसके चलते बैंक लोगों की कारें और प्रॉपर्टी जब्त कर लेते हैं. इसके बाद बैंक उस कार को बेचकर अपने नुकसान की भरपाई करने की कोशिश करते हैं और इसके लिए बैंक कारों की नीलामी करते हैं. ऐसे में आपको कई महंगी कारें भी कम कीमत में मिल सकती हैं. प्रॉपर्टी की नीलामी के दौरान आपको बड़ा फायदा हो सकता है.
क्या होता बड़ा फायदा
बैंक की नीलामी से कार खरीदने का भी लोगों को काफी फायदा होता है क्योंकि उन्हें न केवल कम पैसों में अच्छी कार मिलती है बल्कि उन्हें रिजस्ट्रेशन समेत किसी भी डॉक्यूमेंट के लिए भी परेशानी नहीं होती है. बैंक कार से जुड़े सभी तरह के दस्तावेज खरीदारों को उपलब्ध कराता है. प्रॉपर्टी के पेपर्स को लेकर भी कई तरह के झंझट होते हैं लेकिन बैंक डॉक्यूमेंट्स के सारे काम आसान कर देता है.
Google के AI BARD ने दिया गलत जवाब, एक झटके में हो गया 8 हजार अरब रुपयों का नुकसान, समझिए कैसे
कैसे खरीद सकते हैं कार या प्रॉपर्टी?
अगर आप बैंकों से नीलामी पर कार या घर खरीदना चाहते हैं तो आपको बैंक संपर्क बनाकर रखना चाहिए. इसकी वजह यह है कि कई बैंकों के पास एक रिपॉजेशन या नीलामी विभाग होता है जो कि बैंक द्वारा जब्त की गई प्रॉपर्टी या वाहनों को बेचने का काम करते हैं. बता दें कि कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे “e-Auction” और IBA ऑक्शन प्लेटफॉर्म पर भी प्रॉपर्टी या कार बिकती है. ऐसे में आप भी खरीदारी के लिए बोली लगा सकते हैं.
Creta से Grand Vitara तक, वो गाड़ियां जो सस्ते तेल से चलने में हैं सक्षम, पैसा बचाने में नंबर 1
- National Housing Bank (NHB) Residex: https://www.nhb.org.in/Residex.aspx
- Reserve Bank of India (RBI) Auction: https://rbi.org.in/Scripts/BS_ViewRTGS.aspx
- State Bank of India (SBI) Auctions: https://www.sbi.co.in/portal/web/home/auctions
- Bank of Baroda (BOB) Auctions: https://www.bankofbaroda.in/bank-auction
- Union Bank of India (UBI) Auctions: https://www.unionbankofindia.co.in/English/Foreclosure.aspx