अगर आप भी गाड़ी चलाते वक्त भूल जाते हैं अपनी RC तो नो टेंशन, DigiLocker की लें मदद, कभी नहीं होगी दिक्कत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 16, 2023, 07:04 AM IST

Vehicle RC

हम आपको DigiLocker में अपने व्हीकल डॉक्यूमेंट रखने का तरीका बता रहे हैं. इसके साथ यह भी बताएंगे कि आप अपने RC को इसमें कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.

डीएनए हिंदीः किसी भी वाहन को चलाने के लिए RC (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) का होना बेहद जरूरी है. बिना RC के व्हीकल चलाना आपको काफी मुश्किल में डाल सकता है. RC बुक इस बात का प्रमाण होता है कि आप एक कानूनी रूप से रजिस्टर्ड व्हीकल चला रहे हैं. इसलिए कार हो या बाइक किसी भी व्हीकल को चलाते वक्त आपको इसे अपने पास रखना पड़ता है. वैसे तो लोग इसकी फिजिकल कॉपी लेकर चलते हैं जिसे कार में रखना आसान है लेकिन बाइक चलाने वालों को कई बार इस में परेशानी होने लगती है. इसीलिए सरकार ने DigiLocker की व्यवस्था बनाई है जिसे आप अपने फोन में डाउनलोड कर अपने सभी डॉक्यूमेंट्स को सिक्योर कर सकते हैं और आपको RC जैसे डॉक्यूमेंट की फिजिकल कॉपी लेकर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

आज इस खबर में हम आपको DigiLocker में अपने व्हीकल डॉक्यूमेंट को सेफ रखने का तरीका बताने जा रहे हैं. इसके साथ यह भी बताएंगे कि कैसे आप DigiLocker ऐप डाउनलोड कर उसपर अपना अकाउंट बना सकते हैं. यह ऐप आपके सभी डॉक्यूमेंट्स को फोन में रखने में मदद करेगा और जरूरत पड़ने पर आप अपने फोन में डॉक्यूमेंट को ओपन कर उसे दिखा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं DigiLocker पर अकाउंट बनाने और अपने RC को सिक्योर करने के तरीके के बारे में...

DigiLocker अकाउंट कैसे बनाएं 

सबसे पहले आप DigiLocker ऐप को डाउनलोड कर उसे ओपन करें और उससे पहले देख लें कि आपके पास आपका आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर आधार से लिंक है या नहीं. इसके साथ ही आरसी बुक एक्सेस करने के लिए आपके वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर एवं चेंचिस नंबर की आवश्यकता होगी. यह सब आपको आरसी हार्ड कॉपी में ही मिल जाएगा. यदि आपने कभी DigiLocker अकाउंट नहीं बनाया है तो सबसे आपको उसे बनाना होगा. जानें अकाउंट बनाने का तरीका...
 1. डीजीलॉकर होम या ऐप जाए 
 2. होम पेज पर आपको सबसे ऊपर "साइन अप" का विकल्प दिखाई देगा.
 3. इसपर टैप कर आपको अपना पूरा नाम आधार के अनुसार जन्म तिथि मोबाइल नंबर ईमेल पता और पिन दर्ज करना होगा 
 4. सभी डिटेल्स को भरने के बाद आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा. 

DigiLocker में RC कैसे डाउनलोड करें?

स्टेप 1: आधार कार्ड/फोन नंबर और सिक्योरिटी पिन का उपयोग करके अपने डिजिलॉकर खाते में साइन इन करें
 
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध Issued Document पर क्लिक करें. 

स्टेप 3: Get More Issued Documents पर क्लिक करें

स्टेप 4: यहां आपको सरकारी विभागों की सूची दिखाई जाएगी सड़क और परिवहन मंत्रालय को चुनें.

स्टेप 5: इसके बाद ‘वाहनों के पंजीकरण’ पर क्लिक करें

स्टेप 6: आगे आपको आपकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर डालने को कहा जाएगा.

स्टेप 7: जानकारी सबमिट करने के बाद आपको ‘ Get Document ’का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

स्टेप 8: अब जारी किए गए दस्तावेजों पर वापस आएं और आप देखेंगे कि आरसी बुक डाउनलोड के लिए तैयार हो गया है.

स्टेप 9:  इसे डाउनलोड करने के लिए कई फाइल होंगे जिसमें आप PDF फाइल का चुनाव कर सकते हैं क्योंकि यह दस्तावेजों के लिए सबसे आसान है अब आपके पास अपनी आरसी ऑनलाइन उपलब्ध हो गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.