डीएनए हिंदी: फेसबुक और ट्विटर की तरह ही इंस्टाग्राम (Instagram) दुनिया के सबसे पापुलर सोशल मीडिया (Social Media) नेटवर्क में से एक माना जाता है. करोड़ों लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं और अपनी जान-पहचान के लोगों के साथ अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते हैं. वैसे इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते समय आपने देखा होगा कि ट्विटर और फेसबुक की तरह यहां भी कुछ लोगों की प्रोफाइल पर ब्लू टिक होता है लेकिन यह कैसे मिलता है लोगों के मन में यह सवाल रहता है.
इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करने के साथ-साथ रील बनाने का ट्रेंड भी काफी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में लोग वीडियो बना कर काफी ट्रेंड में रहते हैं. कई लोग बड़ी तेजी के साथ पेमस भी हो रहे हैं लेकिन कई बार हमें ये समझ में नहीं आता है कि कौन सी प्रोफाइल फर्जा है और कौन सी रियल. जिससे वे उस शख्स को ही फॉलो कर सकें.
Blue Tick का क्या है फायदा
फेक या रियल अकाउंट की पहचान करनें में ब्लू टिक काम आता है. इस ब्लू टिक का मतलब यह होता है कि अकाउंट वेरिफाइड है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इसके लिए कैसे अप्लाई किया जाता है.
पुराने फोन को बनाएं घर का सीसीटीवी कैमरा, सिक्योरिटी की चिंता होगी खत्म
Blue Tick के लिए कैसे करें अप्लाई
- ब्लू टिक के लिए सबसे पहले तो आपको अपनी इंस्टाग्राम आईडी ओपन कर इसमें प्रोफाइल सेक्शन में जाना होगा.
- इसमें दाई तरह मेन्यू के बटन पर क्लिक करके सेटिंग ऑप्शन को चुनिए.
- यहां आप अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको रिक्वेस्ट वेरिफिकेशन का ऑप्शन दिखेगा.
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहां आपको अपनी जरूरी जानकारियां भरनी होंगी और इसके साथ अपनी आईडी इत्यादी अपलोड करना होगा.
इसके बाद आपकी पॉपुलरटी और एक्टिविटी के आधार पर कंपनी यह तय करेगी कि आपको Blue Tick देना है या नहीं. खास बात यह है कि ब्लू टिक मिलने के बाद आपकी इंस्टाग्राम पर एक अलग पहचान बन जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.