Whatsapp पर छिपाने हैं प्राइवेट मैसेज, सबसे आसान तरीका जान लीजिए बहुत काम आएगा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 03, 2023, 05:50 PM IST

WhatsApp

Whatsapp Tricks and Tips: वॉट्सऐप मैसेजिंप ऐप पर सीक्रेट चैटिंग का सबसे आसान तरीका हम ले आए हैं. पढ़िए और बड़ी आसानी से मैसेज छिपा लीजिए.

डीएनए हिंदी: मेसेजिंग के लिए सबसे ज्यादा Whatsapp का इस्तेमाल होता है. कई बार कुछ मैसेज ऐसे होते हैं जिन्हें आप छिपाना चाहते हैं. कुछ सीक्रेट मैसेज ऑफिस के हो सकते हैं या आपके सीक्रेट रिलेशनशिप को सीक्रेट रखने के लिए भी सीक्रेट मेसेजिंग (Secret Messaging) काम आती है. Whatsapp यूजर्स के सामने सबसे बड़ी चुनौती इन मेसेज को छिपाने की होती है. कई बार ऐप्लिकेशन पासवर्ड से भी काम नहीं बनता. ऐसे में यह समझना ज़रूरी है कि एक छोटी सी ट्रिक का इस्तेमाल करके आप प्राइवेट मैसेज कैसे छिपा सकते हैं.

Whatsapp पर मैसेज छिपाने के लिए कोई स्पेशल फीचर नहीं आता है. हालांकि, अगर आप आर्काइव चैट फीचर का इस्तेमाल करें तो आप मैसेज छिपा सकते हैं. किसी भी पर्सनल मैसेज या ग्रुप चैट को छिपाने के लिए आप उसे आर्काइव कर सकते हैं. इसकी मदद से ये मैसेज आपकी मेन स्क्रीन से हट जाएंगे. इससे अगर आपका फोन किसी के हाथ लग भी जाए तो आपके मैसेज बहुत सेफ रहेंगे.

यह भी पढ़ें- सावधान! हर पल आप पर नजर रख रहा है आपका फेवरेट स्मार्टफोन, कहीं हो न जाए धोखा

Whatsapp Archive Folder
आर्काइव करने से ये मैसेज मेन स्क्रीन से हट जाते हैं और आर्काइव फोल्डर में चले जाते हैं. आपने किन मैसेज को आर्काइव किया है ये सिर्फ़ आपको ही पता होगा. ऐसे में दूसरा कोई इन मैसेज को ऐक्सेस नहीं कर पाएगा. हालांकि, इसमें समस्या यही है कि आप इसपर कोई पिन या पासवर्ड नहीं लगा सकते. अगर कोई आर्काइव फोल्डर में जाता है तो वह इन मैसेज को आसानी से पढ़ सकता है.

यह भी पढ़ें- WhatsApp पर एक फोटो से हैक हो जाएगा आपका फोन, चेक कर लें ये सेटिंग

Whatsapp पर कैसे छिपाएं मैसेज?
सबसे पहले अपने फोन में Whatsapp खोलें. जिस व्यक्ति या ग्रुप के मैसेज को छिपाना हो उसे सेलेक्ट करें. सेलेक्ट करने के बाद कई ऑप्शन दिखेंगे. इसमें Archive करने का ऑप्शन पर टैप करें. आर्काइव करते है उस व्यक्ति या ग्रुप के मैसेज आर्काइव फोल्डर में चले जाएंगे. आप कई सारे मैसेज को आर्काइव कर सकते हैं. इनको ऐक्सेस करने के लिए आप आर्काइव फोल्डर में जा सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.