खत्म होगी चिक-चिक! अब इंटरनेट के बिना होगा UPI पेमेंट, ये है सीक्रेट कोड

अनामिका मिश्रा | Updated:Sep 03, 2024, 12:48 PM IST

कई बार UPI पेमेंट करते वक्त आपको खराब इंटरनेट का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब इस सीक्रेट कोड से आप बिना इंटरनेट आसानी से पेमेंट कर सकते हैं.

दुनियाभर में तेजी से यूपीआई (Unified Payments Interface) पेंमेंट का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लगभग सभी लोग ऑनलाइन पेमेंट करते हैं. कई बार खराब इंटरनेट की वजह से लोग एक ही जगह पेंमेंट करने के लिए फंसे रह जाते हैं. कभी किसी जरूरी काम के लिए अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं और पेमेंट न हो तो आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब इस समस्या का हल निकल चुका है. अब आप इंटरनेट के बिना भी यूपीआई भुगतान कर सकते हैं. बस अपने मोबाइल फोन से आधिकारिक USSD कोड डायल करें और आप आसानी से ट्रांसेक्शन कर सकते हैं.

इस कोड से होगा पेमेंट 
NPCI ने इस सर्विस को शुरू किया है. इस सर्विस की मदद से हम बिना इंटनेट के भी UPI पेमेंट कर सकते हैं. *99# कोड की मदद से ये संभव है. ये सर्विस विभिन्न बैंकिंग कार्यों को आसान बनाती है, जैसे कि इंटरबैंक फंड भेजना और प्राप्त करना, खाते का बैलेंस चेक करना, इंटरनेट कनेक्शन खत्म हो जाता है तो आप यूपीआई पेमेंट करने के लिए *99# USSD कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-Brazil ने लगाया 'X' पर बैन, जिद पर अड़े Elon Musk, दिया ये जवाब


इन स्टेप्स को करें फॉलो 

UPI payment without internet USSD Code UPI Lite National Payments Corporation of India npci