Hyundai ने लॉन्च की बेहद किफायती कार, शहर में देगी 27 का माइलेज, कीमत भी है कम

Written By Subhesh Sharma | Updated: Jan 20, 2023, 02:54 PM IST

hyundai grand i10 nios 2023 facelift launched in india prices-start-from-rs-5-68-lakh available in petrol cng

मारुति और टाटा को टक्कर देने के लिए हुंडई ने अपनी पॉपुलर कार को दिया नया रूप. जानें क्या क्या बदला और कितनी है कीमत.

डीएनए हिंदी: मारुति और टाटा को टक्कर देने के लिए हुंडई अपनी बेहद पॉपुलर कार को नए अवतार में लेकर आई है. कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक गाड़ियों में से एक Grand i10 Nios facelift लॉन्च कर दी है. इस कार को अपनी परफॉर्मेंस और जेब पर कम भारी पड़ने वाली गाड़ी माना जाता है. हुंडई ने भारत के मिडिल क्लास वर्ग के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए इसका दाम तय किया है. 

Jio New Recharge plans: जियो ने निकाले दो नए बेमिसाल रिचार्ज प्लान, ऑफर देखकर हो जाएगा दिल खुश, पढ़ें कीमत

कितनी है कीमत

1200cc और 4 सिलेंडर इंजन के साथ आने वाली ग्रेंड आई10 नियोस अच्छी पावर प्रड्यूस करती है. इसके बेस मॉडल का दाम 5.68 लाख रुपए रखा है. ये इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत है. जब कि टॉप मॉडल का एक्स-शोरूम प्राइस 8.46 लाख रुपए हैं. 

यह भी पढ़ें:  PPF Investment: महज कुछ हजार निवेश करने पर बन जाएंगे करोड़पति, जानें पूरी कैलकुलेशन

मिलते हैं 3 ऑप्शन

ग्रेंड आई10 नियोस का एक प्लस प्वाइंट और है कि इसमें आपको तीन ऑप्शन मिलते हैं. ये कार 1.2 पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन, 1.2 पेट्रोल ऑटोमैटिक और 1.2 सीएनजी मैनुअल ट्रांसमिशन. साथ ही कार के 4 वेरिएंट्स हैं- Era, Magna, Sportz, Asta. पेट्रोल मैनुअल में आप इन चारों वेरिएंट्स में से कोई भी खरीद सकते हैं, जब कि ऑटोमैटिक मे Era वेरिएंट नहीं आता. ठीक ऐसे ही सीएनजी में Era और Asta वेरिएंट का ऑप्शन नहीं मिलता.

क्या है नया

कार के लुक्स में ज्यादा तो नहीं लेकिन कुछ मेजर बदलाव किए गए हैं. जो इसको सामने से देखने पर साफ नजर आते हैं. इसका ग्रिल अब पहले से ज्यादा चौड़ा है. LED Drls भी अब पहले वाले बूमरैंग की जगह ज्यादा बड़े और स्टाइलिश हैं. कार को और अट्रैक्टिव बनाने के लिए इसके अलॉय व्हील्स भी बदले गए हैं. इसके अलावा कार के बैक में आपको बड़ा चेंज मिलेगा. क्योंकि इसके टेल लैंप्स बदल दिए गए हैं और अब दोनों टेल लैंप्स को जोड़ने वाली बीच में एक लंबी एलईडी लाइट भी नजर आ रही है. इस तरह का बैक लुक आपको क्रेटा और वेन्यू में भी दिखाई देता है.

माइलेज भी शानदार

Nios को जेब पर सस्ती पड़ने वाली कार कहा जाता है और इसकी वजह है उसका कम फ्यूल खर्च करना. सीएनजी में जहां कार आराम से शहर में आपको 25 का ऐवरेज निकाल देगी तो वहीं पेट्रोल में भी 15 का माइलेज मिल जाता है. हालांकि कंपनी पेट्रोल में 20.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज क्लेम करती है. तो वहीं सीएनजी में 28 का माइलेज क्लेम किया जा रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.