गजब! एक बार चार्ज करने पर 631km तक चलेगी Hyundai Ioniq 5 कार, जानें कब होगी लॉन्च

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 22, 2022, 10:00 AM IST

Hyundai Ioniq 5

Hyundai Ioniq 5 में 72.6kWh का बैटरी पैक मिलेगा जिसे एक बार चार्ज करने पर 631 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.

डीएनए हिंदीः हुंडई मोटर इंडिया ने अपने मच अवेटेड इलेक्ट्रिक व्हीकल Ioniq 5 के प्री-बुकिंग की शुरुआत कर दी है. इसके साथ ही कंपनी ने इस कार के लॉन्च की तारीख का भी ऐलान कर दिया है. हुंडई के अनुसार इस इलेक्ट्रिक कार को आने वाले ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में 11 जनवरी को पेश किया जाएगा. 

बता दें कि Hyundai Ioniq 5 कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है. इससे पहले कंपनी Kona Electric एसयूवी को पेश कर चुकी है. Hyundai Ioniq 5 एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार है जिसमें बेहतरीन डिजाइन के साथ बेहतरीन लुक और स्पेसिफिकेशंस मिलेंगे. 

Hyundai Ioniq 5 में मिलेग 631 किलोमीटर का रेंज

Hyundai Ioniq 5 में 72.6kWh का बैटरी पैक मिलेगा जिसमें सिंगल चार्ज में 631 किलोमीटर (ARAI सर्टिफाइड) तक का रेंज मिलेगा. इस इलेक्ट्रिक कार में एक्सेल-माउंटेड सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा जो 214bhp का पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि इस कार की बैटरी को 350kW DC चार्जर का इस्तेमाल कर इसे मात्र 18 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इसके साथ ही यह कार हुंडई स्मार्टसेंस लेवल 2 ADAS, व्हीकल 2 लोड फंक्शन, 6 एयरबैग, ईबीएस के साथ एबीएस और अन्य कई फीचर्स मिलेंगे. 

इसके साथ ही इसमें 12.3 इंच का डिजिटल कंसोल और टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिलेगा. इसके अलावा इसमें 60 से ज्यादा फीचर्स के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, बोस साउंड सिस्टम, वायरलेस एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, मेमोरी फंक्शन के साथ वेंटिलेटेड सीट और अन्य कई फीचर्स मिलेंगे.

Hyundai Ioniq 5  की कीमत

भारत में Hyundai Ioniq 5 की टक्कर Kia EV6 से होगी. Kia EV6 की कीमत 59.95 लाख से लेकर 64.95 लाख रुपये की बीच है और Hyundai Ioniq 5 की संभावित कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर