TVS की इस सस्ती बाइक के फैन हुए MS धोनी, फीचर्स जान आपका भी करेगा खरीदने का मन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 20, 2023, 12:59 PM IST

TVS Ronin

TVS Ronin को पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था जिसे अब महेन्द्र सिंह धोनी ने खरीदा है. इस बाइक की कीमत कम है लेकिन लुक में यह काफी मजेदार है.

डीएनए हिंदीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के बाइक्स का क्रेज जग जाहिर है. यही कारण है कि उनके गैराज में कई बेहतरीन बाइक्स खड़ी हैं और अब बाइक कलेक्शन में एक और नाम जुड़ गया है जिसका नाम TVS Ronin है. यह एक नियो-रेट्रो स्क्रैंबलर बाइक है जिसे पिछले साल ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था. 

TVS मोटर कंपनी के बिजनेस हेड विमल संबली ने महेन्द्र सिंह धोनी को बाइक की चाबी देते हुए तस्वीर साझा किया है. उन्होंने ट्विटर महेन्द्र सिंह के तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "आज हमने एमएस धोनी को एक नया TvsRonin उपहार में देकर टीवीएस प्रीमियम मोटरसाइकिल परिवार में उनका स्वागत किया है. एक क्रिकेटिंग लीजेंड को एक ऐसी मोटरसाइकिल से मिलते देखना रोमांचक है, जो एक लीजेंड बनने की प्रक्रिया में है, एमएस धोनी को हार्दिक बधाई!" महेन्द्र सिंह धोनी को टीवीएस रोनिन के गैलेक्टिक ग्रे कलर की बाइक गिफ्ट की गई है. 

TVS Ronin का इंजन और कीमत 

इस बाइक में 225.9 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त ऑयल कूल्ड इंजन का दिया गया है जो 20.4 bhp की पावर और 19.93 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और भारतीय बाजार में इसकी कीमत  1.49 लाख रुपये से लेकर 1.71 लाख रुपये तक है

TVS Ronin के फीचर्स

TVS Ronin के फीचर्स की अगर बात की जाए तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस असिस्टेंस, अर्बन और रेन राइड मोड्स, मैसेज और कॉल अलर्ट फंक्शन, स्लिपर और असिस्ट क्लच, साइलेंट के लिए एक इंटिग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर सिस्टम मिलता है. इसके अलावा स्टार्ट और ब्लैक फिनिश्ड एग्जॉस्ट यूनिट, सिंगल-पीस सीट और ट्यूबलर ग्रैब रेल इसे और बेहतरीन बनाते हैं. इसके अलावा इसमें एक यूएसबी चार्जर, साइड स्टैंड अलर्ट, फोन बैटरी अलर्ट और लो फ्यूल अलर्ट शामिल हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.