Instagram New Update: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम लगातार नए-नए फीचर्स को पेश करके अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहा है. कंपनी के अनुसार, इंस्टाग्राम एक नए प्रोफाइल पिक्चर अपडेट को लेकर काम कर रहा है। इस फीचर के तहत यूजर्स अपने अकाउंट पर एक ही समय में कई प्रोफाइल पिक्चर सेट कर सकेंगे. जिससे उनका अकाउंट और ज्यादा आकर्षक बन सकता है .हालांकि, अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि यूजर्स को कितनी प्रोफाइल फोटो सेट कर सकते हैं .ये अनुमान लगाया जा रहा है कि यह संख्या पांच तक हो सकती है. इस फीचर के लागू होने के बाद यूजर्स अपने प्रोफाइल फोटो को स्लाइड करके देख सकते हैं.
हाई रेजोल्यूशन फोटो भेजने की सुबिधा
इसके साथ ही, इंस्टाग्राम एक और नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसे HD फोटोज नाम दिया गया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी चैट में HD क्वालिटी में फोटो भेज सकेंगे, जो यूजर्स के लिए एक बेहतरीन अनुभव हो सकता है. आपको बता दें ये फीचर व्हाट्सऐप के समान ही होगा. इंस्टाग्राम में इस फीचर के लागू होने के बाद यूजर्स को हाई रेजोल्यूशन वाली तस्वीरें साझा करने का मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें : Priyanka Chopra या Aishwarya Rai नहीं, ये है इंडिया की सबसे पॉपलर एक्ट्रेस, जिसके हैं Instagram पर 9 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स
इंस्टाग्राम को ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाने में जुटी है कंपनी
मेटा के अधीन इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फिलहाल इन फीचर्स पर काम कर रहा है और जल्द ही इन्हें दुनियाभर के यूजर्स के लिए रोल आउट कर दी जाएगी. यह बदलाव न केवल यूजर्स के अनुभव को बढ़ाएंगे, बल्कि कंपनी इंस्टाग्राम को और ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाने में जुटी हुई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.