डीएनए हिंदी: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल ने हाल ही में अपने 14 सीरीज के iPhone ल़ॉन्च कर दिए हैं जो कि iOS 16 के लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के साथ आते हैं. वहीं अब कंपनी ने अन्य सभी iPhone के लिए अपने सॉफ्टवेयर का नया अपडेट जारी कर दिया है. इसमे कंपनी ने इस बार कई अहम फीचर्स ऐड किए हैं लेकिन साथ ही यूजर्स को बैटरी संबंधी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है.
दरअसल, iOS 16 अपडेट के साथ ही कंपनी ने कुछ खास फीचर्स जोड़े हैं लेकिन हमेशा की तरह यूजर्स को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एक समस्या बैटरी ड्रेन से जुड़ी हुई है. लोगों के iPhone की बैटरी काफी तेजी से घट रही है. यदि आपको किसी भी तरह की शिकायत मिल रही है तो आपको अपने बैटरी यूजेस पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि नए अपडेट की वजह से नहीं बल्कि किसी दूसरी वजह से फोन की बैटरी पहले के मुकाबले तेजी से खत्म हो रही है.
Online Gaming Apps की नहीं चलेगी मनमानी, जानिए सरकारी पैनल की सिफारिशें
जुड़े हैं कुछ खास फीचर्स
नए अपडेट में कंपनी ने कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं और इनकी वजह से ही बैटरी तेजी से खत्म हो रही है. नए iOS 16 में ऐपल ने एडवांस मशीन लर्निंग और इमेज रिकॉग्निशन एग्लोरिद्म का इस्तेमाल किया है. फोटो ऐप इसके लिए A-सीरीज चिप का इस्तेमाल करता है जो काफी ज्यादा बैटरी यूज करता है. ऐसे में आपको अपने फोन के ऐप्स पर भी निगाह रखनी होगी.
नए अपडेट के बाद एक नया फीचर आया है जो यूजर की लाइब्रेरी में मौजूद डुप्लीकेट फोटोज की जानकारी देता है. इस फीचर की वजह से फोन बैकग्राउंड में काम करता रहता है जिसकी वजह से बैटरी खर्च होती है. आपके फोन में जितने ज्यादा फोटोज और वीडियोज होंगे. इस फीचर को उतना ही ज्यादा वक्त लगता है. इसके लिए बेहतर तरीका ये है कि फोन को पूरी रात Wi-Fi और चार्जर पर लगाकर छोड़ दें.
Flipkart Sale: iPhone 13 में देखने को मिलेगी अब तक की सबसे बड़ी छूट, पढ़ें डिटेल
क्या काम करता है ये फीचर
इस फीचर की मदद से आप ना सिर्फ ऐप्स और कॉन्टैक्ट को सर्च कर सकते हैं. बल्कि ऐप्स, ईमेल, मैसेज, मैप्स, फोटोज में भी आप कंटेंट सर्च कर सकते हैं. आपके सर्च के हिसाब से रिजल्ट प्रोवाइड करने के लिए iPhone को पूरे डाटा को इंडेक्स करना पड़ता है. इस प्रॉसेस में काफी ज्यादा बैटरी खर्च होती है. ये प्रॉसेस बैकग्राउंड में भी चलता रहता है.
बंद भी कर सकते हैं फीचर
आप इस फीचर के बैटरी यूज को बंद भी कर सकते हैं. इसके लिए Settings > Siri & Search पर जाना होगा. यहां आपको इंडीविजुअल ऐप्स में Spotlight सर्च डिसेबल करने का ऑप्शन मिलेगा. यहां से आप जिस ऐप को चाहे रिमूव कर सकते हैं.
भारत में अभी तक नहीं आया 5G लेकिन विदेशों में होने लगी 6G की टेस्टिंग
इसके अलावा खास बात यह भी है कि नए सॉफ्टेवयर के लिहाज से कुछ ऐप्स अपडेटेड नहीं होते हैं. ऐसे में आवश्यकता है कि आप तुरंत इन ऐप्स को अपडेट कर लें. इन सारे स्टेप्स को फॉलो करने के बाद संभावनाएं हैं कि आपके फोन की बैटरी ड्रेनिंग की समस्या खत्म हो जाएगी. इसके साथ ही iOS 16 को थोड़े दिन यूज करने के बाद वह आपके यूसेज के अनुसार आसानी से ऑप्टिमाइज्ड हो जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.