iPhone 12 की कीमत में हुई बड़ी गिरावट, स्टॉक क्लियर करने के लिए आधे हो गए दाम

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 10, 2023, 10:49 PM IST

Apple iPhone में अभी भी कंपनी के सॉफ्टवेयर अपडेट मिल रहे हैं और वह लॉन्ग टर्म के लिहाज से अभी भी एक बेहतरीन फोन है.

डीएनए हिंदी: Apple के स्मार्टफोन यानी iPhone सबसे बेहतरीन माने जाते हैं. कंपनी ने जब से 2022 के iPhone 14 सीरीज के फ़ोन लॉन्च किए हैं तब से पुरानी सीरीज के फोन तेजी से सस्ते हो रहे हैं. हालांकि  पुराने दो सालों की सीरीज के फोन्स में छुटपुट बदलावों के आलावा कुछ खास बदलाव नहीं आया है. ऐसे में नए iPhones को प्रोमोट करने के लिए कंपनी अपने पुराने iPhone. के स्टॉक्स क्लियर कर रही है जिसका नतीजा यह है कि Apple iPhone 12 के मॉडल्स पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है. 

दरअसल, Apple के कई पुराने सीरीज वाले iPhone Models काफी सस्ते हो गए हैं। iPhone 12 पर चल रहे डिस्काउंट ऑफर काफ़ी  बेहतरीन हैं. इस सेल के दौरान आपको iPhone 12 पर करीब 33 हजार रुपए की छूट मिल रही है तो चलिए बताते हैं कि आपकों इसका फायदा कैसे मिलेगा.

क्या रिकॉर्ड हो रही है आपकी कॉल, अगर आए ये आवाज तो हो जाएं सावधान

बता दें कि iPhone 12 काफी ट्रेंड में रहता है. अगर आप इसे खरीदते हैं तो आपको इस पर करीब 33 हजार रुपए की छूट मिल सकती है APPLE iPhone 12 (Black, 128GB) की MRP 64,900 रुपए है और आप इसे 10% डिस्काउंट के बाद 57,999 रुपए में खरीद सकते हैं.

मात्र 549 रुपये में खरीदें ये धांसू स्मार्टफोन, Flipkart की डील का उठाएं फायदा

इसके अलावा Exchange Offer के साथ भी आप फोन को आसानी से खरीद सकते हैं. सबसे भारी डिस्काउंट आपको इसी ऑफर के तहत मिल रहा है. पुराना स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट को वापस करने पर आपको 23 हजार रुपए की अलग से छूट मिल सकती है. चुनिंदा स्मार्टफोन पर आपको 3 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.