iPhone 13 Banned: इस देश की अदालत ने रोकी आईफोन की बिक्री, Apple पर लगे चोरी के गंभीर आरोप

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 14, 2022, 10:34 PM IST

iPhone 13 Banned कोलंबिया की अदालत ने iPhone 13 समेत कंपनी के सभी 5कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन्स की बिक्री उनके आरोप और विज्ञापन पर रोक लगा दी है.

डीएनए हिंदी: दिग्गज स्मार्टफोन और गैजेट्स निर्माता कंपनी Apple को वैश्विक स्तर पर एक बड़ा झटका कोलंबिया से लगा है जहां उसके लोकप्रिय स्मार्टफोन iPhone 13 को लेकर बवाल मच गया है और कोलंबिया की एक अदालत ने देश में  iPhone 13 और iPhone 12 को बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है. अदालत का कहना है कि देश में 5जी की कनेक्टिविटी वाले दोनों ही स्मार्टफोन्स देश में नहीं बिकेंगे. 

दरअसल, कोलंबिया के बोगोटा की एक अदालत ने Apple को 5G कनेक्टिविटी वाले अपने सभी डिवाइस बेचने से रोक दिया है जिसमें iPhone 13, iPhone 12 और 5G कनेक्टिविटी वाले iPad मॉडल भी शामिल हैं. इस एक फैसले के बाद अब Apple देश में अपने 5G iPhones और iPads नहीं सकेगा. इतनी ही नहीं कंपनी के लिए दिक्कत की बात यह भी है कि कंपनी इन फोन्स का न तो आयात कर सकेगी और न ही कोलंबिया में इनका प्रचार कर सकेगी. 

बेहद काम की है Google की ये स्मार्ट जैकेट, कॉल से लेकर कैमरे तक पर होगा आपका कंट्रोल

लाइसेंस फीस का है मामला

आपको बता दें कि Apple पर यह प्रतिबंध एरिक्सन के साथ 5G से संबंधित कुछ स्टेंडर्ड- इसेन्शल पेटेंट (SEP) के लिए नए लाइसेंस फीस के मामले में लगाया गया है. Apple स्वीकार करता है कि पेटेंट असली हैं, लेकिन उनका मानना ​​है कि एरिक्सन उनके लिए बहुत अधिक चार्ज ले रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक Apple को अब कोलंबिया में 5G iPad मॉडल के साथ, iPhone 12 और iPhone 13 सीरीज के डिवाइस को बेचने की अनुमति नहीं है.

डीजल से भी सस्ता होगा EV का खर्च! केंद्र सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

बाहर कहीं अपील नहीं कर सकता Apple

अदालत ने स्थानीय लोकल कस्टम ऑथोरिटी को इन प्रोडक्ट के नए स्टॉक के आयात को रोकने का भी निर्देश दिया है. इतना ही नहीं Apple को इन iPhones का ऑनलाइन और ऑफलाइन विज्ञापन तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही पहले से स्टॉक में मौजूद डिवाइसों की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है. वहीं इस केस के लिए Apple कोलंबिया के बाहर किसी भी अदालत में अपील भी नहीं कर सकता है क्योंकि कोर्ट ने Apple पर एंटी सूट इन्जंगक्शन भी लागू कर दिया है.

सामने आया Hyundai की इस बेहतरीन कार का फर्स्ट लुक, जानिए क्या होंगे इसके अहम फीचर्स

नहीं इस्तेमाल हुए 5G कंपोनेंट्स

वहीं इस मामले में Apple ने बचाव किया है और Apple ने अपने बचाव में कहा कि कोलंबिया को अभी तक कोई 5G नेटवर्क नहीं मिला है और इसलिए, प्रतिबंध लगाने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि 5G कंपोनेंट अभी भी इस्तेमाल नहीं हुए हैं. अभी कोलंबिया में फोन 4जी की कनेक्टिविटी  के साथ ही चल रहा है. ऐसे में प्रतिबंध लगाना अजीबो-गरीब स्थिति है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest Newsपर अलग नज़रिया अब हिंदी में (Hindi Newsपढ़ने के लिए, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर  और इंस्टाग्राम पर.

Apple Apple iPhone 13 Colombia