iPhone 15 Pro Max नहीं होगा लॉन्च! जानें क्या है कंपनी की प्लानिंग

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 20, 2022, 05:00 PM IST

Apple अपने ‘Pro Max‘ लाइनअप का नाम बदलकर ‘Ultra‘ रख सकती है, जो 2023 में 8के वीडियो और बेहतर बैटरी लाइफ के साथ आएगा.

डीएनए हिंदीः अगले साल एप्पल आईफोन 15 (iPhone 15 Series) लॉन्च होगा. कंपनी अगले साल के अभी से तैयारी शुरू कर रही है. अगले साल आपको सभी को आईफोन 15 सीरीज में काफी चौंकाने वाले परिवर्तन दिखाई दे सकते हैं. जिसमें प्रो मैक्स वैरिएंट का ना होना भी शामिल है. प्रो मैक्स वैरिएंट अगले साल आईफोन सीरीज में नहीं दिखने वाला है. उसकी जगह कंपनी ने नए वैरिएंट के साथ आने की तैयारी कर रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर कंपनी किस तरह की प्लानिंग करने जा रही है. 

अल्ट्रा नाम से आएगा नया वैरिएंट 
टेक दिग्गज एप्पल अपने ‘प्रो मैक्स‘ लाइनअप का नाम बदलकर ‘अल्ट्रा‘ रख सकती है, जो 2023 में 8के वीडियो और बेहतर बैटरी लाइफ के साथ आएगा. जीएसएमएरिना के मुताबिक, आईफोन 15 अल्ट्रा में कुछ खास हार्डवेयर होंगे. 8के वीडियो रिकॉर्डिग एक संभावना है, हालांकि यह भी संभव है कि आईफोन 15 अल्ट्रा भी इसका समर्थन करेगा.

यहां पर 12 हजार रुपये से कम में मिल रहा है आईफोन, पढ़ें डिटेल 

कितनी हो सकती है कीमत
विश्लेषक मिंग-ची कू का यह भी सुझाव है कि अल्ट्रा में विशेष रूप से एक पेरिस्कोप लेंस (6एक्स या 5एक्स) होगा. साथ ही, अल्ट्रा की बैटरी लाइफ बेहतर होगी और 3-4 घंटे ज्यादा चलेगी. इन सभी विशेष अपग्रेड के साथ, आईफोन 15 अल्ट्रा की कीमत 14 प्रो मैक्स की तुलना में बढ़ने की उम्मीद है, संभवतरू 1,200 डॉलर (1,100 डॉलर से ऊपर) से शुरू हो रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है, इस बीच सभी आईफोन 15 मॉडलों से यूएसबी-सी के पक्ष में लाइटनिंग हटाए जाने की संभावना है.

Apple कई देशों में App Store की कीमतों में करेगा इजाफा, क्या भारत का है इस लिस्ट में नाम?

किस तरह के हो सकते हैं बदलाव 
सभी चार मॉडलों के डायनमिक आइलैंड डिजाइन को अपनाए ने की उम्मीद है. हालांकि, दो जोड़े मॉडलों में अभी भी चिपसेट के विभिन्न स्तरों का उपयोग किया जाएगा. प्रो और अल्ट्रा मॉडलों के बजाय एक नया एप्पल ए17 मॉडल लाए जा रहे हैं, जबकि वेनिला आईफोन 15 और 15 प्लस को ए16 अपडेट मिलने की संभावना है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.