Apple iPhone 14 सीरीज को लॉन्च हुए अभी कुछ ही दिन बीते हैं और कंपनी के अगले स्मार्टफोन iPhone 15 सीरीज की खबरे सामने आनी शुरू हो गई हैं. हालांकि अभी इस फोन के लॉन्च होने में काफी समय है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि एपल आने वाले फोन की ब्रांडिंग में बदलाव कर सकता है. खबरों के मुताबिक iPhone 15 Pro Max को iPhone 15 Ultra के नाम से पेश किया जाएगा और यह इस लाइनअप का सबसे महंगा स्मार्टफोन होगा.
iPhone 15 Ultra के कीमत की बात करें तो लीक हुई खबरों के मुताबिक इसकी कीमत iPhone 14 Pro Max से काफी ज्यादा होगी. तो चलिए जानते हैं क्या हो सकती है iPhone 15 Ultra की कीमत और फीचर्स...
Apple iPhone 15 Ultra की संभावित कीमत
फोर्ब्स द्वारा LeakApplePro के हवाले से जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार, एपल iPhone 15 Ultra की कीमत iPhone 14 Pro Max से 200 डॉलर (लगभग 16,500 रुपये) ज्यादा हो सकती है. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 1,299 डॉलर हो सकती है. वहीं इसके 1TB वाले मॉडल की कीमत 1799 डॉलर हो सकती है. इसके साथ ही रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि iPhone 15 Ultra में मिनिमम 256GB का स्टोरेज मिलेगा.
क्या है iPhone 15 Ultra की कीमत बढ़ने का कारण
एपल iPhone 15 सीरीज के स्मार्टफोन्स को सबसे बेहतर फोन के तौर पर प्रमोट करेगी और यही कारण है कि इसकी कीमत बढ़ रही है. इस स्मार्टफोन में प्रीमियम टाइटेनियम बॉडी, ज्यादा RAM और तेज CPU मिलेगा. टाइटेनियम बॉडी न सिर्फ iPhone 15 Ultra को प्रीमियम लुक देगा ब्लिक यह फोन को हल्का, मजबूत और स्क्रैच रेजिस्टेंट भी बनाएगा.
आपको बता दें कि टाइटेनियम वर्तमान में आईफोन मे यूज होने वाले
मटेरियल से 35 गुना ज्यादा महंगा है. इसके साथ ही iPhone 15 Ultra में दो सेल्फी कैमरा और एक यूएसबी टाईप सी (USB Type C) चार्जिंग कनेक्टर मिलेगा.
यह भी पढ़ेंः जल्द बदलेगा आपकी गाड़ी का नंबर प्लेट और FASTag से मिलेगा छुटकारा, जानें क्या है सरकार की प्लानिंग
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.