iPhone 13 Best Offer: 40 हजार से भी कम में मिल रहा iPhone 13, ऐसे उठाए स्पेशल ऑफर का फायदा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 12, 2022, 03:26 PM IST

अगर आप भी आईफोन खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट मौका है, क्योंकि Flipkart पर iPhone 13 को 40 हजार से भी कम की कीमत पर खरीदा जा सकता है.

डीएनए हिंदी: Apple कंपनी ने पिछले साल 79,900 रुपए की कीमत पर iPhone 13 लॉन्च किया था. iPhone 14 लॉन्च होने के बाद आईफोन 13 की कीमत में कटौती की गई थी. इसके बाद आईफोन 13 का प्राइस 69,900 रुपए हो गया था. हाल ही में आईफोन 13 पर एक और बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. इस डिस्काउंट का फायदा उठाकर आप 40 हजार से भी कम में आईफोन 13 खरीद सकते हैं.

40 हजार से भी कम में मिल रहा है iPhone 13

आईफोन 13 को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है. फ्लिपकार्ट पर आप आईफोन 13 को 64,999 के लो प्राइस पर खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के साथ इस फोन की कीमत 20 हजार रुपये तक और कम हो जाएगी. यही वजह है कि ज्यादातर लोग आईफोन 14 की जगह 2021 में लॉन्च हुआ आईफोन 13 खरीदना पसंद कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- Dyson Zone Headphone: आ गया थ्री इन वन हेडफोन, धांसू म्यूजिक सुनाने के साथ देगा साफ हवा, इसका खर्चा तो...

एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदे सस्ता आईफोन

फ्लिपकार्ट पर आईफोन 13 Apple की वेबसाइट पर बताई गई कीमत से भी कम दाम में मिल रहा है. फोन को स्पेशल ऑफर में खरीदने के लिए आपको फेडरल बैंक कार्ड का इस्तेमाल करना होगा. इस कार्ड के यूज से आपको 1500 रुपए तक का एडिशनल डिस्काउंट मिल सकेगा. फोन को और कम कीमत पर खरीदने के लिए आप फोन के साथ एक्सचेंज ऑफर भी अप्लाई कर सकते हैं. एक्सचेंज ऑफर में सिर्फ आईफोन ही नहीं एंड्रायड फोन को भी चेंज कर सकते हैं. एक्सचेंज ऑफर में 22,500 रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है. इस तरह सभी डिल्स और डिस्काउंट के साथ आईफोन 13 को 40 हजार से भी कम की कीमत पर खरीदा जा सकता है. 

यह भी पढ़ें- ख़ुशख़बरी! अब OnePlus के स्मार्टफोन्स में मिलेगी Jio True 5G की सर्विस और फोन खरीदने पर 10000 का कैश बेनिफिट, जानें डिटेल्स

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.