iPhone vs Android Used Phone: अगर लेना है पुराना स्मार्टफोन तो जानिए आईफोन और एंड्रॉयड में से किस पर जताएं भरोसा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 09, 2022, 09:31 PM IST

Used Mobile Phone के मामले में लोगों को यह कनफ्यूजन रहता है कि एंड्रॉयड फोन या आईफोन में उनके लिए कौन सा बेहतर है.

डीएनए हिंदी: आज के दौर में जिस तरह से स्मार्टफोन मार्केट (Smartphone Market) बड़ा हो रहा है. ठीक उसी तरह यूज्ड फोन (Used Phone) का मार्केट भी बड़ा हो रहा है. इसकी वजह यह है कि लोग महंगे और प्रीमियम स्मार्टफोन्स को आसानी से यूज्ड फोन्स के मार्केट से खरीद कर अच्छा एक्सपीरियंस ले सकते हैं, लेकिन लोगों के मन में यह दिक्कत रहती है कि उन्हें पुराना एंड्रॉयड फोन (Android Phone) लेना चाहिए या फिर पुराना आईफोन (Apple iPhone)... अगर आपके दिमाग में भी यह सवाल रहता है तो यह रिपोर्ट आपके काम आ सकती है. 

कीमत पर है निर्भरता

किसी भी इस्तेमाल किए गए फोन को खरीदने का सबसे महत्वपूर्ण पहलू कीमत होता है जबकि कीमतें सब्जेक्टिव हो सकती हैं कि आप किसी व्यक्ति से फोन खरीद रहे हैं या डीलर से. आपको पुराने आईफोन मॉडल और पुराने एंड्रॉयड फ्लैगशिप की कीमतों का थोड़ा ज्ञान अवश्य होना चाहिए. 

जल्द लॉन्च होगा शाओमी का फोल्डेबल स्मार्टफोन, लीक हुए कई फीचर्स

पुराने iPhones की कीमतें अधिक धीरे-धीरे नीचे जाती हैं, जिससे समान श्रेणी और स्टोरेज श्रेणी के नए और पुराने iPhone मॉडल के बीच कीमत का अंतर कम हो जाता है. वहीं बात यदि एंड्रॉयड की करें तो कीमतें तेजी से घटती हैं. इसलिए आपको एंड्रॉयड के स्मार्टफोन्स ज्यादा सस्ते मिल सकते हैं. 

सॉफ़्टवेयर का रखें ध्यान

पुराना फोन लेते वक्त यूजर्स को सॉफ्टवेयर्स का भी ध्यान रखना चाहिए. खास बात यह है Android फोन की तुलना में Apple iPhones का सॉफ़्टवेयर ज्यादा समय तक प्रभावी होता है.अधिकांश एंड्रॉयड फोन केवल दो से तीन साल के लिए सिस्टम अपडेट प्राप्त करते हैं, आईफोन को बड़े सिस्टम अपडेट अधिक समय तक मिलते हैं और इन अपडेट्स की संख्या 5 साल तक की हो सकती है. 

अगस्त में लॉन्च होंगी Galaxy Watch 5, जानिए क्या होंगे इसके फीचर्स 

उदाहरण के लिए साल 2015 में लॉन्च हुए iPhone 6S में iOS 15 चलता है लेकिन इस दौरान ही लॉन्च हुए फोन नेक्सस 6P, गैलेक्सी S6 एज और एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम जैसे फोन आज सॉफ्टवेयर के मामले में पूरी तरह से  बेकार हैं. ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि यदि आप एक Android फ़ोन खरीद रहे हैं जो दो वर्ष से अधिक पुराना है, तो आप एक ऐसा उपकरण खरीद रहे होंगे जो पहले से ही अपने  अपडेट  की सीमा तक पहुंच चुका है, जबकि आईफोन में आपको 5 साल तक तो अपडेट मिलते ही रहेंगे. 

बेचने पर फायदा या नुकसान

एक बिंदु यह भी है कि यदि आप इस्तेमाल किया हुआ फोन खरीदने के बाद दोबारा फिर बेचते हैं तो उसकी क्या स्थिति होगी. ऐसी स्थिति में आपको बता दें कि अलग-अलग ब्रांडों के फोन के लिए मूल्य निर्धारण अलग-अलग होगा. आपको लगभग हमेशा Apple के iPhones लेने वाले मिल जाएंगे और इसकी कीमत भी अच्छी खासी मिल जाएगी. यहां तक ​​​​कि अगर कोई खरीदार नहीं है तो आप सीधे संपर्क कर सकते हैं और कैशिफाई और ऑफलाइन स्टोर  पर अपना फोन बेच सकते हैं लेकिन एंड्रॉयड के साथ ऐसा नहीं है वहां इन फोन्स की डिमांड लगभग न के बराबर है. 

Xiaomi Anniversary Sale में स्मार्टफोन पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट, आप भी उठाएं फायदा

एक्सेसरी की उपलब्धता

पुराने एप्पल आईफोन के लिए एक्सेसरी मार्केट पुराने एंड्रॉइड फोन की तुलना में काफी आसानी से मिल जाते हैं. आप पुराने एंड्रॉयड फोन की तुलना में पुराने आईफोन मॉडल के लिए पुराने फोन केस, स्किन और स्क्रीन प्रोटेक्टर आसानी से ढूंढ पाएंगे जबकि कई बार एंड्रॉयड फोन्स को कंपनी ही जल्दी बंद कर देती है और उसके कंपोनेंट्स तक मिलना मुश्किल हो जाता है. 

कभी-कभी आपको Android फ़ोन के लिए सहायक उपकरण भी नहीं मिलते हैं जो केवल कुछ साल पुराने होते हैं इसलिए इस मामले में भी आईफोन ही बेहतर होते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Used Smartphone Used Iphone Apple Android