50MP कैमरा और 512GB तक के स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ iQOO का जबरदस्त स्मार्टफोन, जानें कीमत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 30, 2022, 01:20 PM IST

iQOO Neo 7 Racing edition

Vivo का सब-ब्रांड iQOO 10 जनवरी को भारत में अपने नए स्मार्टफोन iQOO 11 को लॉन्च करने जा रहा है.

डीएनए हिंदीः Vivo के सब-ब्रांड iQOO ने अपने नए स्मार्टफोन iQOO Neo 7 Racing edition को लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट से पावर्ड है और इसे चीन में पेश किया गया है. हालांकि इसे अन्य देशों में कब लॉन्च किया जाएगा अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. 

iQOO Neo 7 Racing edition की कीमत

इस स्मार्टफोन के  8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,800 चीनी युआन (लगभग 33,000 रुपये) है. वहीं  12GB+256GB वेरिएंट को 3,000 चीनी युआन, 16GB+256GB वेरिएंट को 3,300 युआन और  16GB+512GB वेरिएंट को 3,600 युआन में पेश किया गया है. 

iQOO Neo 7 Racing edition के स्पेसिफिकेशंस

iQOO Neo 7 Racing edition  में 6.78 इंच का AMOLED स्क्रीन दिया गया है जो कि फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है. इस डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट और 360Hz का टच सेम्पलिंग रेट मिलता है. यह डिवाइस Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC से पावर्ड है और इसमें 16GB तक का रैम और 512GB तक का स्टोरेज मिलता है. 

कैमरे की अगर बात की जाए तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766V सेंसर दिया गया है जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है. इसके अलावा इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड मॉड्यूल और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है. यह फोन OriginOS Ocean के साथ Android 13 पर चलता है और पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 120W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी का कहना है कि इसे मात्र 9 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

iqoo Smartphone Tech News Tech News In Hindi