iQOO Z6 Lite 5G: 14 सितंबर से यहां पर मिलेगा सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन, पढ़ें पूरी डिटेल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 13, 2022, 06:02 PM IST

iQOO Z6 Lite 5G की 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 15,499 रुपये  है.

डीएनए हिंदीः iQOO ने अपना Z6 लाइट 5G लॉन्च किया है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर से ऑपरेट होने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन है. हैंडसेट 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आया है और इस फोन की बैटरी 5000mAh है. iQOO ने भारत में इस डिवाइस की कीमत 15,000 रुपये से कम रखी है. इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए यहां पर विस्तार से पढ़ेंः-

iQOO Z6 Lite 5G: भारत में कीमत, वेरिएंट, अवेलेबिलिटी 
iQOO Z6 Lite 5G की 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये (प्रभावी कीमत: 11,499 रुपये) और 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 15,499 रुपये (प्रभावी कीमत: 12,999 रुपये) है. यह 14 सितंबर से Amazon.in और iQOO ई-स्टोर के माध्यम से स्टेलर ग्रीन और मिस्टिक नाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.

Flipkart Big Billion Days sale 2022: स्मार्टवॉच, लैपटॉप पर धमाकेदार ऑफर्स, जानें यहां 

iQOO Z6 लाइट 5G: स्पेसिफिकेशंस
- IQOO Z6 Lite 5G की मोटाई 8.25mm है और वजन 194gm है. 
- यह 6.58-इंच FHD+ (2408×1080) LCD स्क्रीन के साथ आया है जिसमें 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट तक सपोर्ट है. |
- डिवाइस नए स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 SoC द्वारा ऑपरेटिड है और 6GB तक LPDDR4X रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आया है. 
- फोन हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आया है जो आपको या तो दो सिम कार्ड का उपयोग करने या अपने सेकेंडरी सिम को माइक्रो एसडी कार्ड से बदलने की अनुमति देगा.
- फोन यूएफएस 2.2 स्टोरेज स्टैंडर्ड का समर्थन करता है और एंड्रॉइड 12 पर आधारित फनटच ओएस 12 पर चलता है. 
- फोन बॉटम-फायरिंग मोनो स्पीकर के साथ आया है और 3.5 मिमी हेडफोन जैक भी पैक करता है. 
- जहां तक ​​कैमरों का सवाल है, IQOO Z6 Lite 5G एक डुअल रियर कैमरा सेटअप पैक करता है, जो f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP शूटर द्वारा हेडलाइन किया जाता है. 
- डिवाइस फोन के पिछले हिस्से पर 2MP का मैक्रो सेंसर भी पैक करता है. 
- सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, डिवाइस f/2.0 अपर्चर के साथ 8MP का फ्रंट-फेसिंग शूटर के साथ आया है. 
- फोन में 5000mAh की बैटरी है और यह 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

iQOO Z6 Lite 5G launched in India iQOO Z6 Lite 5G price in india iQOO Z6 Lite 5G specifications