इस छोटू से फोन से चलेगा 8 डिवाइस में इंटरनेट और 7.4 करोड़ गानों की होगी स्ट्रीमिंग, जानें और क्या है इसकी खासियत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 10, 2022, 07:30 PM IST

itel Magic X Pro 4G

itel Magic X Pro 4G को आप 12 भारतीय भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके साथ ही लेट्सचैट एप्लिकेशन की मदद से चैट ग्रुप बनाकर चैटिंग भी कर सकते हैं.

भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी itel ने अपने नए फीचर फोन itel Magic X Pro 4G को लॉन्च कर दिया है जो 4G VoLTE
से लैस है. यह फोन दो साल की वारंटी के साथ आता है हाई स्पीड हॉटस्पॉट कनेक्टिविटी देता है जिससे एक साथ 8 डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है. इसके साथ ही इसमें 12 लोकल भाषाओं का सपोर्ट मिलता है जिसमें अंग्रेजी, हिन्दी, गुजराती, तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, बंगाली, असामी, उर्दू और ओड़िया शामिल है. 

इस फोन के बारे में जानकारी देते हुए ट्रांसन इंडिया के सीईओ अरिजीत तलपत्रा ने कहा कि स्मार्टफोन्स के इस युग में, फीचर फोन अभी भी कुछ यूजर सेगमेंट के लिए प्रासंगिक हैं जिसमें देश के भीतरी इलाकें और टियर 3 मार्केट्स शामिल हैं. इन यूजर्स को फीचर फोन का उपयोग आसान लगता है और कई बार वे इसे अपने सेकेंडरी डिवाइस के रूप में इस्तेमाल करते हैं.

itel Magic X Pro 4G के फीचर्स और कीमत

यह फीचर फोन ब्लू और ब्लैक कलर के दो वेरिएंट में पेश किया गया है जिसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है. इस फोन की कीमत 2,999 रुपये है जो कि 2 साल की वारंटी के साथ आता है. इसके साथ ही फोन को पावर देने के लिए इसमें 2500mAh की बैटरी,  2.4 इंच (6.1  cm) का QVGA डिस्प्ले, फोन के बैक में VGA कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही इसमें आपको 8 प्रीलोडेड गेम्स और किंग्सवॉयस असिस्टेंस का सपोर्ट भी मिलेगा. 

itel Magic X Pro 4G  में मिलेगा 7.4 करोड़ गानों का कलेक्शन

कंपनी के अनुसार itel Magic X Pro 4G  में यूजर्स को ऑनलाइन म्यूजिक सुनने का मौका मिलेगा. इसके लिए इस फोन में BoomPlay का सपोर्ट दिया गया है जिसके जरिए यूजर्स दुनिया भर के अलग-अलग जॉनर के 74 मिलियन यानी 7.4 करोड़ गानों को सुन सकते हैं जिसमें फिल्म और भक्ति गाने शामिल है.

यह भी पढ़ेंः मात्र 1999 रुपये में खरीदें फोन और पाएं दो साल के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मुफ्त, जानें इसके बारे में सबकुछ

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Feature Phone Tech News Tech News In Hindi