150Mbps की इंटरनेट स्पीड और 15 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त, गजब का है Jio का यह प्लान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 09, 2023, 11:55 AM IST

JioFiber plan

इस प्लान में आपको 150Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा के साथ फ्री वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी. इसके अलावा 15 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त होगा.

डीएनए हिंदीः Reliance Jio लगातार अपने 5G सर्विस का विस्तार कर रहा है. इसके साथ ही कंपनी JioFiber लोगों के पास पहुंचा रही है. ऐसे में यदि आप भी JioFiber लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की हो सकती है क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे प्लांस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको 150Mbps की स्पीड से अनिलिटेड डेटा और 12 OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. 

JioFiber के इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है और इस प्लान की कीमत 999 रुपये है. इस प्लान में आपको 150Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा के साथ फ्री वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी. इसके अलावा JioFiber के इस प्लान में Prime Video, Disney+ Hotstar, Voot Select,Sony Liv, ZEE5, Voot Kids, Sun NXT , Hoichoi,Universal +, Lionsgate Play,Discovery+,JioCinema, ShemarooMe ,Eros Now, ALTBalaji और JioSaavn का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. इसमें एमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्श एक साल के लिए दिया जाएगा. 

JioFiber का 699 रुपये वाला प्लान

इस प्लान की वैधता भी 30 दिनों की है और इसमें 100 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा दिया जाता है. इसके साथ इस प्लान में भी फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. 

JioFiber का 399 रुपये वाला प्लान

इस प्लान में भी आपको 30 दिनों के लिए 30Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा  मिलेगा. इसके साथ आप फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा का भी लाभ ले सकते हैं. आपको बता दें कि इन सभी प्लांस के साथ आपको GST चार्ज देना होगा जो एडिशनल होगा जो आपके बिल में जुड़ कर आएगा.

ऐसे बुक करें JioFiber

अगर आप अपने घर पर JioFiber लगवाना चाहते हैं तो सबसे पहले jio.com पर जाएं और वहां JioFiber के ऑप्शन पर क्लिक करें. ऐसा करने के बाद Book JioFiber का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लकि करने के बाद आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और फिर आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा. इसे दर्ज करने के बाद आपको अपना एड्रेस अपडेट करना होगा और फिर सबमिट पर क्लिक कर देना है. ऐसा करने के बाद जियो की टीम आपसे सम्पर्क करेगी और आपके घर जियो फाइबर लगा देगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Jio reliance jio jio data plan Tech News