Creta को बोल बैठेंगे 'Bye Bye', बस 4 जुलाई तक करना होगा इंतजार, आ रही है ये धांसू SUV

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 19, 2023, 05:10 PM IST

Kia Seltos Facelift Launch

KIA Seltos Facelift launch date: क्रेटा के मार्केट को हड़पने के लिए एक बार फिर से वही कार नए अवतार में वापस आ रही है, जिसने कुछ साल पहले पहुंचाई थी उसे बड़ी चोट.

डीएनए हिंदी: हुंडई क्रेटा के लिए एक बार फिर से मार्केट में बड़ी मुसीबत खड़ी होती दिख रही है. जिस कार ने क्रेटा एक तरह से आधा मार्केट सफा चट कर दिया था. अब वो फिर से नए अवतार में आने जा रही है. ये कार कोई और नहीं बल्कि हुंडई की ही सिस्टर कंपनी किआ की सेल्टोस है. जिसने एसयूवी मार्केट में कंपनी का बड़ा दबदबाया बनाने में मदद की थी. सेल्टोस ने न सिर्फ क्रेटा बल्कि डस्टर जैसी हिट गाड़ी को भी मार्केट से बाहर करने का काम किया था. इसके साथ ही उसने फोर्ड इकोस्पोर्ट्स जैसी रफ-टफ को भी बड़ी चोट पहुंचाई थी.

कब आ रही है नई सेल्टोस

किआ सेल्टोस का फेसलिफ्ट मॉडल 4 जुलाई को सामने आना वाला है. लेकिन उससे पहले ही भारतीय सड़कों पर दौड़ते हुए की इस कार की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. जब ये कार लॉन्च होगी तभी इसकी कीमतों के बारे में भी बताया जाएगा. कार का लॉन्च भले ही 4 जुलाई को किया जा रहा हो, लेकिन प्राइस का खुलासा जुलाई के अंत में किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: Honda Elevate Launch: Creta और Grand Vitara को टक्कर देने आ रही Honda Elevate, देखें लुक्स और फीचर्स

क्या होगा नई सेल्टोस में नया

जो तस्वीरें सामने आईं हैं उन्हें देखते हुए ये साफ पता चल रहा है कि कंपनी ने फेसलिफ्ट मॉडल पर मेहनत की है. नई सेल्टोस के फ्रंट ग्रिल से लेकर इसके एलईडी डीआरएल और हेडलैंप में बदलाव किए गए हैं. इसके साथ ही कार के बैक प्रोफाइल को भी अपडेट किया गया है. टेल लाइट्स भी बदली हुईं नजर आ रही है. साथ ही एलॉय व्हील्स पर भी काम किया गया है. कार पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव होने के साथ ही शार्प नजर आ रही है.

बुकिंग भी हो गई है शुरू

Kia Seltos Facelift की बुकिंग भी शुरू हो गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीलरशिप पर इसका क्रेज देखते हुए डीलर्स 25 हजार रुपए में कार की बुकिंग ले रहे हैं. हालांकि कंपनी की ओर से बुकिंग को लेकर कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.