यहां पर 12 हजार रुपये से कम में मिल रहा है iPhone, पढ़ें डिटेल 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 20, 2022, 03:00 PM IST

मार्च 2022 में लॉन्च हुए आईफोन एसई सीरीज के फोन्स पर एप्पल भारी छूट ऑफर कर रहा हैै. जिसके बाद फोन्स की कीमत काफी कम हो गई है.

डीएनए हिंदीः इसी महीने में एप्पल आईफोन 14 सीरीज (iPhone 14 Series) फोन लॉन्च हुए हैं. जिनका प्राइस 1.40 लाख रुपये के आसपास है. ऐसे में एप्पल के पुराने आईफोन की कीमत (iPhone Price) में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. खासकर फ्लिपकार्ट और अमेजन पर एप्पल के फोन काफी सस्ते में मिल रहे हैं. 35 40 हजार रुपये के आईफोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट वा 12 हजार रुपये तक में भी पा सकते हैं. आइए आपको भी बताते हैं कैसे. 

आईफोन एसई सीरीज पर भारी छूट 
अगर आप आईफोन पर स्विच करने की योजना बना रहे हैं, तो शायद यह सही समय है. ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट और अमेजन आईफोन पर भारी छूट दे रहे हैं. अब, यूजर्स के लिए कम से कम 12,000 रुपये में एक आईफोन रखना संभव है. सेकंड जेनरेशन का आईफोन एसई जिसे मार्च 2022 में लॉन्च किया गया था, को फ्लिपकार्ट पर कई ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है. आईफोन एसई 3 पर भी छूट को काफी बढ़ा दिया गया है. 

Nothing Phone (1) की फ्लिपकार्ट पर सेल शुरू, जानें कितना सस्ता मिल रहा है फोन

आईफोन एसई मिलेगा इतने रुपये में 
फ्लिपकार्ट ने आईफोन एसई 64जीबी की कीमत में भारी गिरावट की घोषणा की है जिसकी कीमत 39,900 रुपये है. प्लेटफॉर्म 9,401 रुपये की छूट दे रहा है जिससे कीमत 30,499 रुपये हो गई है. उपभोक्ता कई अन्य ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं जो कीमत को और नीचे ला सकते हैं. फ्लिपकार्ट 19,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रहा है जो कीमत को और कम करके 11,499 रुपये कर देता है. हालांकि, एक्सचेंज डिस्काउंट स्मार्टफोन की स्थिति पर बहुत अधिक निर्भर है.

Apple कई देशों में App Store की कीमतों में करेगा इजाफा, क्या भारत का है इस लिस्ट में नाम?

आईफोन एसई 3 कीमत में भी आई गिरावट 
आईफोन एसई 3 पर, जिसकी कीमत 49,900 रुपये है, यूजर्स 6,000 रुपये की छूट और 19,000 रुपये की एक्सचेंज छूट का लाभ उठा सकते हैं. उपयोगकर्ता सभी छूटों को मिलाकर एक आईफोन एसई 3 को 24,900 रुपये में खरीद सकते हैं. आपको बता दें फ्लिपकार्ट और अमेजन का ऑफर सेल 23 सितंबर से शुरू हो रहा है. इस सेल में मोबाइल फोन्स पर कई तरह की छूट और ऑफर्स भी दिखाई देंगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Apple Iphone Iphone se 3 Flipkart Sale Amazon Sale