मात्र 6,999 रुपये में लॉन्च हुआ Lava X3 स्मार्टफोन, खरीदने पर FREE में मिलेगा 2,999 रुपये वाला ProBuds N11 नेकबैंड

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 19, 2022, 11:50 AM IST

Lava X3 smartphone

Lava X3 स्मार्टफोन में 3GB RAM और 32GB का स्टोरेज मिलेगा जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा मोबाइल्स (Lava Mobiles) ने आज अपने नए स्मार्टफोन Lava X3 को लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन मार्च में लॉन्च हुए Lava X2 का सिक्वेल है. यह स्मार्टफोन मेटैलिक फिनिश के साथ आता है और Android 12 गो एडिशन ऑउट-ऑफ- दी-बॉक्स पर चलता है. इस फोन की सेल एमेजॉन पर की जाएगी और इसके साथ ही इसे आने वाले दिनों में इसे ऑफलाइन मार्केट से भी खरीद सकेंगे. 

Lava X3 की खरीद पर फ्री में मिलेगा 2,999 वाला नेकबैंड

लावा मोबाइल्स ने इस स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपये रखी है और इसके प्री-ऑर्डर की शुरुआत 20 दिसम्बर से हो जाएगी. Lava X3 के लॉन्चिंग के साथ कंपनी इसपे एक धमाकेदार ऑफर भी दे रही है जिसमें फोन के प्री-ऑर्डर पर आपको लावा का 2,999 रुपये वाला ProBuds N11 नेकबैंड मुफ्त में मिलेगा. 

 

Lava X3 के स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में  6.53 इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसमें सेल्फी कैमरे के लिए वॉटर ड्रॉप नॉच मिलेग. इस फोन को आर्कटिक ब्लू, चारकोल ब्लैक और लस्टर ब्लू कलर मे पेश किया गया है. Lava X3 स्मार्टफोन MediaTek Helio A22 चिपसेट से पावर्ड है और इसमें 3GB RAM और 32GB का स्टोरेज मिलता है. इस स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है और यह फोन स्टॉक एंड्रॉयड 12 गो एडिशन पर चलता है. 

कैमरे की अगर बात की जाए तो इसके रियर में 8 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और एक VGA कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. रियर कैमरा 1080p की वीडियो रिकॉर्डिंग, AI मोड, ब्यूटी मोड, एचडीआर मोड आदि को सपोर्ट करता है.इसके साथ इसमें एलईडी फ्लैश भी मिलता है जो नाइट फोटोग्राफी में मदद करता है. फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है.यह ड्यूल-सिम 4जी सपोर्ट करता है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।. इसके साथ ही फोन में 3.5mm हेडफोन जैक और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.