भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India-LIC) ने हाल ही में अपने इंटरैक्टिव वॉट्सऐप (WhatsApp) की सर्विस की शुरुआत की है. इसकी मदद से आप अपने प्रीमियम डिटेल्स, पॉलिसी स्टेटस और बोनस जैसे सभी चीजों की जानकारी मिनटों में पा सकते हैं. ऐसे में आप भी LIC की इस सर्विस का लाभ लेकर मिनटों में अपनी पॉलिसी की सारी जानकारी पा सकते हैं.
LIC द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिन पॉलिसी होल्डर्स ने अभी तक अपने पॉलिसी को ऑनलाइन रजिस्टर नहीं किया है वो इसे रजिस्टर कर वॉट्सऐप पर सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आप LIC के कस्टमर पोर्टल www.licindia.in पर जाकर अपनी पॉलिसी का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कि पॉलिसी के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद आप कैसे LIC WhatsApp सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं और किन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.
WhatsApp पर मिलेगी इन चीजों की जानकारी
- बकाया प्रीमियम (Premium due)
- पॉलिसी स्टेटस (policy status)
- एलआईसी सर्विस लिंक (LIC service links)
- बकाया लोन इंटरेस्ट (loan interest due)
- बोनस की जानकारी (bonus information)
- लोन रिपेमेंट कोटेशन (loan repayment quotation)
- लोन एलिजिबिलिटी कोटेशन (loan eligibility quotation)
- यूलिप-यूनिट्स का स्टेटमेंट (ULIP-statement of units)
- पेड प्रीमियम सर्टिफिकेट (paid premium certificate)
LIC की WhatsApp सर्विस को ऐसे करें एक्टिवेट
- LIC की ऑफिशियल वॉट्सऐप सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में 8976862090 नंबर को सेव करें.
- इसके बाद WhatsApp को ओपन करें और चैट बॉक्स में LIC के वॉट्सऐप नंबर को सर्च करें.
- नंबर ओपन करने के बाद उस पर 'Hi' लिख कर भेजें.
- 'Hi' लिखकर भेजने के बाद आपको चैटबॉट के जरिए 11 ऑप्शन मिलेंगे.
- ऑप्शन मिलने के बाद जिस सर्विस को आप पाना चाहते हैं उस नंबर को सिलेक्ट कर रिप्लाई भेज दें.
- ऐसा करने के बाद आपको आपके चैट में उससे जुड़ी जानकारी मिल जाएगी.
आपको बता दें अपने पॉलिसी से जुड़ी कोई भी जानकारी पाने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर से वॉट्सऐप पर मैसेज करना होगा. ऐसा न करने पर आपको जानकारी नहीं मिलेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.