हजारों नहीं बल्कि लाख रुपये बढ़ गई Mahindra के इस गाड़ी की कीमत, जानें खरीदने के लिए अब कितना करना होगा खर्च

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 15, 2023, 08:53 AM IST

Mahindra Scorpio N

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने बढ़ते इनपुट कॉस्ट और सेमीकंडक्टर के शॉर्टेज को देखते हुए अपने फ्लैगशिप एसयूवी की कीमत में इजाफा किया है.

डीएनए हिंदीः लॉन्च होने के 6 महीने के भीतर ही महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने अपने फ्लैगशिप Scorpio-N एसयूवी की कीमत में 1 लाख रुपये तक का इजाफा कर दिया है. Mahindra Scorpio-N SUV पुराने स्कॉर्पियो का न्यू जेनरेशन वर्जन है और इसे 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में पिछले साल 27 जून को लॉन्च किया गया था. अब इसकी शुरुआती कीमत में 75 हजार रुपये का इजाफा हो गया है. 

कंपनी ने  Mahindra Scorpio-N के सभी मॉडल्स की कीमत में इजाफा किया है जो 15 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक है. सबसे ज्यादा इसके Z8 4WD वेरिएंट की कीमत में इजाफा किया गया है जो कि सात सीट्स और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. पहले इस एसयूवी की कीमत 19.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी जिसमें 1.01 लाख रुपये का इजाफा हो गया है और अब इस गाड़ी की कीमत 20.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है. वहीं सेवेन सीट्स और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाले टॉप एंड वेरिएंट Z8L 4WD की कीमत में सबसे कम इजाफा हुआ है. इस गाड़ी की कीमत मात्र 15 हजार रुपये बढ़ाई गई है. 

बता दें कि Mahindra Scorpio-N पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन के साथ उपलब्ध है और इसके कुल 30 ट्रिम्स मिलते हैं. कंपनी ने सभी ट्रिम्स के कीमत में इजाफा किया है और इसका मुख्य कारण सेमीकंडक्टर्स की सप्लाई कम होना और इनपुट कॉस्ट का बढ़ना है.

Mahindra Scorpio-N का इंजन और फीचर्स

महिन्द्रा स्कॉर्पियो एन स्कॉर्पियो क्लासिक से 206mm लंबी, 97mm चौड़ी है और इसका ब्हील बेस भी 70mm ज्यादा है. यह R18 और R17 डायमंड कट अलॉय व्हील पर चलती है और डीप फॉरेस्ट, डैजलिंग सिल्वर, रॉयल गोल्ड, नपोली ब्लैक, एवरेस्ट व्हाइट, रेड रेज और ग्रैंड कैन्योन कलर में उपलब्ध है. इसमें mStallion पेट्रोल इंजन मिलता है जो 200ps की पावर और 380nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. इसके साथ ही इसमें  mHawk डीजल इंजन भी मिलता है जो 175ps की पावर और 400Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन की अगर बात की जाए तो इसमें सिक्स-स्पीड मैनुअल और ऑटो गियरबॉक्स दोनों का ऑप्शन मिलता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.