Mahindra की इस इलेक्ट्रिक SUV ने तोड़ा बुकिंग का रिकॉर्ड, बिक्री शुरू होने से पहले बन गई नंबर वन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 31, 2023, 09:04 AM IST

Mahindra XUV400

आपको बता दें कि Mahindra XUV400 कंपनी की पहली ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इसकी तेजी से बुकिंग्स कर रहे हैं.

डीएनए हिंदीः भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिन्द्रा ने जनवरी की शुरुआत में अपने इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra XUV400 को लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के बाद से ही इस SUV को खूब पसंद किया जा रहा है और यही कारण है कि मात्र 5 दिनों में इसके 10 हजार कारों की बुकिंग हो चुकी है. इस बात की जानकारी खुद मारुति सुजुकी ने दी है कि 26 जनवरी को बुकिंग की शुरुआत के बाद से अब तक इसके कुल 10 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है जिसे डिलिवर करने में कंपनी को लगभग 7 महीने का समय लगेगा. 

आपको बता दें कि Mahindra XUV400 कंपनी की पहली ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी है और कंपनी ने अपने पहले 5000 बुकिंग्स के लिए इसके दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमशः 16 और 19 लाख रुपये रखी है. लेकिन अब इस एसयूवी के कीमत को बढ़ाया जा सकता है. कंपनी ने पहले इस बात की जानकारी दी थी कि वो एक साल में 20 हजार यूनिट्स की डिलिवरी करने की प्लानिंग में है लेकिन यह सप्लाई चैन पर निर्भर करता है. 

Mahindra XUV400  के दोनों वेरिएंट की कीमत

महिन्द्रा ने XUV400 के दो वेरिएंट को पेश किया है जिसमें XUV400 EC की 3.3 kW वाले मॉडल की कीमत 15.99 लाख रुपये है. इसके अलावा XUV400 EC वेरिएंट की कीमत 16.49 लाख रुपये और XUV400 EL के 7.2 kW क्षमता वाले  मॉडल की कीमत 18.99 लाख रुपये है.  

Mahindra XUV400 EV का पावर और बैटरी

महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार को दो अलग-अलग वेरिएंट और बैटरी पैक के साथ पेश किया है. इसके XUV400 EL वेरिएंट में 39.4 kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया गया है. वहीं XUV400 EC वेरिएंट में कंपनी ने 34.5 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है. ये बैटरी पैक क्रमशः 456 किलोमीटर और 375 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करते हैं.

इसका इलेक्ट्रिक मोटर 110kW (150PS) की पावर और 310 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और कंपनी के अनुसार यह मात्र 8.3 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. इस एसयूवी की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इसके अलावा इस एसयूवी की बैटरी DC फास्ट चार्जर से महज 50 मिनट में ही 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. 

Mahindra XUV400 EV  के फीचर्स

इस एसयूवी के केबिन में 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसमें 60 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स, Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक हेडलैंप और वाइपर, इलेक्ट्रिक आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVMs) और एक इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दिया गया है. इसके साथ इसमें स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी भी प्रदान करती है और साथ ही OTA अपडेट को भी सपोर्ट करती है.

Mahindra XUV400 EV  की लम्बाई 4,200 mm, चौड़ाई 1,821 mm और इसमें 2,600 mm का व्हीलबेस दिया गया है. इस एसयूवी की बॉडी स्टाइल काफी हद तक XUV300 जैसी ही है और इसमें एलईडी हेडलैंप, इंटिग्रेटेड LED डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ ही कॉपर एक्सेंट भी दिया गया है. यह कार कुल पांच रंगों में उपलब्ध है जिसमें आर्कटिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नेपोली ब्लैक और इन्फिनिटी ब्लू शामिल हैं. 


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.