मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा लॉन्च, करीब 28 किलोमीटर प्रति लीटर तक का देगी माइलेज 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 26, 2022, 05:46 PM IST

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के सभी वेरिएंट्स की एक्स शोरूम प्राइस 10.45 लाख रुपये से लेकर 19.65 लाख रुपये तक है.

डीएनए हिंदीः आज फेस्टिव सीजन के पहले दिन यानी सोमवार 26 सितंबर को मारुति सुजुकी ने अपनी एसयूवी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara Price) की कीमतें ओपन कर दी हैं. मारुति की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली ग्रैंड विटारा का लुक भी काफी शानदार है. जिसका बेसिक वैरिएंट 10.45 लाख रुपये से शुरू होकर 19.65 लााख रुपये एक्स शोरूम है. मारुति ने अपनी इस शानदार मॉडल को कई वैरिएंट्स में पेश किया है जिनकी कीमतें भी अलग हैं. माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन वाली ग्रैंड विटारा सिग्मा, डेल्टा, जीटा, जीटा प्लस, अल्फा और अल्फा प्लस जैसे ट्रिम लेवल के कई वेरिएंट्स हैं. 

ग्रैंड विटारा की सभी वेरिएंट्स के एक्स शोरूम प्राइस 
- मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के मैनुअल ट्रांसमिशन, मोनोटोन कलर ऑप्शन और स्मार्ट हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन में सिग्मा वेरिएंट की कीमत 10.45 लाख रुपये है. 
- डेल्टा वेरिएंट की कीमत 11.90 लाख रुपये है. 
- जीटा वेरिएंट की कीमत 13.89 लाख रुपये देखने को मिल रही है. 
- अल्फा वेरिएंट की कीमत 15.39 लाख रुपये है. 
- डुअल टोन कलर ऑप्शन में अल्फा और अल्फा प्लस की कीमत 15.55 लाख रुपये तक है.
- ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, मोनोटोन कलर ऑप्शन और स्मार्ट हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन में डेल्टा वेरिएंट की कीमत 13.40 लाख रुपये, देखने को मिली है. 
- जीटा वेरिएंट्स की कीमत 15.39 लाख रुपये सामने आई है. 
- अल्फा वेरिएंट्स की कीमत 16.89 लाख रुपये तक है. 
- डुअल टोन कलर ऑप्शन में अल्फा वेरिएंट्स की कीमतें 17.05 लाख रुपये तक है. 

Apple Diwali Offer: आईफोन समेत सभी प्रोडक्ट्स पर मिलेगी 7 हजार की छूट 

इन कारों की यह है कीमत 
- ऑल ग्रिप सिलेक्ट मैनुअल ट्रांसमिशन, मोनोटोन कलर ऑप्शन और स्मार्ट हाइब्रिड पावरट्रेन वाले वेरिएंट्स में अल्फा और अल्फा प्लस वेरिएंट्स की कीमत 16.89 लाख रुपये देखने को मिल रही है. 
- डुअल टोन कलर ऑप्शन में अल्फा और अल्फा प्लस वेरिएंट्स की कीमत 17.05 लाख रुपये तक है. 
- ग्रैंड विटारा के इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड ईसीवीटी ऑप्शन में सभी वेरिएंट्स की कीमतें 17.99 लाख रुपये से लेकर 19.65 लाख रुपये तक है. 
- प्राइस अनाउंसमेंट से पहले ही मारुति ग्रैंड विटारा की 55,000 यूनिट से ज्यादा बुक हो चुकी है. 
- इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स की सबसे ज्यादा डिमांड देखने को मिल रही है. 
- मारुति सुजुकी की इस हाइब्रिड एसयूवी की माइलेज 28 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.