डीएनए हिंदी: माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प ने ऐलान किया है कि वह वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के अंत तक 10,000 नौकरियों में कटौती करेगी. बता दें कि बिग टेक सेक्टर में छंटनी में तेजी आई है क्योंकि कंपनियां आर्थिक मंदी का सामना कर रही हैं. Microsoft ने कहा कि छंटनी के परिणामस्वरूप वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में 1.2 बिलियन डॉलर का शुल्क लगेगा, जो प्रति शेयर लाभ पर 12 सेंट के नकारात्मक प्रभाव का प्रतिनिधित्व करता है.
बता दें कि एक Microsoft 10,000 कर्मचारियों की कटौती के तहत करी 5 प्रतिशत पदों में कटौती कर रहा है. इस फैसले को लेकर एक इंटरनल मेल में सीईओ सत्या नाडेला ने कहा, "व्यापक आर्थिक स्थितियों और बदलती ग्राहक प्राथमिकताओं के चलते यह मुश्किल कदम उठाया जा रहा है."
कितने शहरों में पहुंचा JIO 5G नेटवर्क, कंपनी ने किया बड़ा दावा
कर्मचारियों को लिखे अपने पत्र में सत्या नडेला ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि Microsoft इस स्थिति से उभरेगा लेकिन इसके लिए हमें तीन प्राथमिकताओं के आधार पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है. कंपनी ने कहा कि वह अपने हार्डवेयर पोर्टफोलियो में भी बदलाव करेगी और अपने लीज्ड कार्यालय स्थानों को खत्म करेगा. ये सभी लगभग 1.2 बिलियन डॉलर की कॉस्ट कटिंग के लिए किया जा रहा है.
अब और सस्ता मिलेगा iPhone? चीन छोड़ भारत आएंगी Apple की 14 सप्लायर कंपनियां
अपने ईमेल में सत्या नडेला ने कहा, "इस उद्योग में एक परिणामी कंपनी बने रहने के लिए हमने अपने 47 साल के इतिहास में इस तरह के कठिन विकल्प बनाए हैं, जो प्लेटफॉर्म शिफ्ट के अनुकूल नहीं होने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए अक्षम्य है." नाडेला ने लिखा है कि हम अपने भविष्य के लिए रणनीतिक क्षेत्रों में निवेश करना जारी रखेंगे, जिसका अर्थ है कि हम अपनी पूंजी दोनों आवंटित कर रहे हैं और कंपनी के लिए धर्मनिरपेक्ष विकास और दीर्घकालिक प्रतिस्पर्धात्मकता के क्षेत्रों में ले जा रहे हैं.
सत्या नडेला ने नौकरी की पुष्टि करते हुए लिखा है कि हम अपनी लागत संरचना को अपने राजस्व के साथ संरेखित करेंगे और जहां हम ग्राहक की मांग देखते हैं, वहीं फोकस करेंगे. आज हम बदलाव कर रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के अंत तक हमारे कुल कार्यबल में 10,000 नौकरियों की कमी आएगी.
30 हजार से भी कम कीमत में खरीदें एप्पल का मैकबुक, जानें कहां और कैसे मिलेगा डिस्काउंट
बता दें कि Microsoft ने पिछले साल जुलाई में कहा था कि कुछ भूमिकाओं को समाप्त कर दिया गया था, जबकि अक्टूबर में समाचार साइट Axios ने बताया कि कंपनी ने कई डिवीजनों में 1,000 से कम कर्मचारियों की छंटनी की थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.