Microsoft सरफेस प्रो 9, लैपटॉप 5 भारत में लॉन्च, यहां पढ़ें प्राइस और स्पेसिफिकेशंस 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 16, 2022, 12:25 PM IST

Microsoft Surface Laptop 5 और Microsoft Surface Pro 9 इंटेल कोर आई5 और आई7 प्रोसेसर से लैस हैं. लैपटॉप 29 नवंबर तक भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे

डीएनए हिंदी: माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में अपना सरफेस लैपटॉप 5 और सरफेस प्रो 9 लॉन्च कर दिया है. टेक कंपनी इन लैपटॉप को इस नवंबर के अंत तक भारतीय बाजार में उपलब्ध कराएगी. माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस लैपटॉप 5 और Microsoft Surface Pro 9 12वीं जेनरेशन के इंटेल कोर आई5 और आई7 प्रोसेसर से लैस हैं. ये लैपटॉप Intel Evo डिवाइस के रूप में प्रमाणित हैं. Microsoft के अनुसार, ये लैपटॉप 29 नवंबर, 2022 तक भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे और कंपनी के सरफेस पोर्टफोलियो के नए मॉडल लाइन-अप में पिछले महीने ही इन्हें वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया जा चुका है.

Microsoft सरफेस प्रो 9, सरफेस लैपटॉप 5: भारत में कीमत
Microsoft सरफेस प्रो 9 भारत में शुरुआती कीमत 1,05,999 रुपये (कंज्यूमर प्राइस) होगी और 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ Intel Core 12th Gen i5 प्रोसेसर के साथ बेस वेरिएंट के लिए 1,11,899 रुपये (कर्मशियल प्राइस) होगा. इसके अलावा, 32GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ Intel Core 12th Gen i7 प्रोसेसर वाला टॉप वेरिएंट देश में 2,69,999 रुपये (कंज्यूमर प्राइस) और 2,69,599 रुपये (कर्मशियल प्राइस) की कीमत पर मिलेगा. 

जबकि, Microsoft सरफेस लैपटॉप 5 की कीमत भारत में 1,07,999 रुपये (कर्मशियल प्राइस) से शुरू होगी और 13.5 इंच डिस्प्ले वाले बेस मॉडल के लिए 1,11,899 रुपये (कंज्यूमर प्राइस) तय की गई है जिसमें इंटेल कोर i5 12 वीं पीढ़ी का प्रोसेसर एवं 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है. टॉप एंड 13.5-इंच डिस्प्ले वैरिएंट 12 वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i7 प्रोसेसर, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज को 1,78,999 रुपये (कंज्यूमर प्राइस) और 1,80,899 रुपये (कर्मशियल प्राइस) की कीमत पर पैक किया गया है. 

भारत में फेसबुक, ट्विटर से ज्यादा हो सकती है अमेजन से छंटनी, पढ़ें डिटेल रिपोर्ट 

सरफेस लैपटॉप 5 भी 15-इंच डिस्प्ले वेरिएंट में आता है जो दो इंटेल कोर i7 12वीं पीढ़ी के प्रोसेसर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. बेस वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 1,39,999 रुपये (उपभोक्ता मूल्य) की कीमत पर आएगा. जबकि, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले हाई एंड वेरिएंट की कीमत घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 1,88,999 रुपये और भारत में वाणिज्यिक ग्राहकों के लिए 1,90,699 रुपये है.

ऑफर की बात करें तो प्री-सेल अवधि के दौरान सरफेस लैपटॉप 5 की खरीद पर ग्राहकों को 7,499 रुपये का सरफेस पॉपी रेड आर्क माउस मिलेगा, जबकि सरफेस प्रो 9 खरीदने वाले ग्राहकों को 14,999 रुपये का सरफेस प्रो कीबोर्ड (ब्लैक) मिलेगा. 

Microsoft सरफेस लैपटॉप 5: स्पेसिफिकेशंस 
Microsoft सरफेस लैपटॉप 5 में 3:4 रेश्यो में 13.5-इंच या 15-इंच PixelSense डिस्प्ले है. Microsoft के अनुसार, दोनों डिस्प्ले डॉल्बी विजन आईक्यू सपोर्ट के साथ आते हैं. सरफेस लैपटॉप 5 डॉल्बी एटमॉस 3डी स्पेशियल प्रोसेसिंग को सपोर्ट करता है. इसके अलावा, यह लैपटॉप विंडोज हेलो के साथ तेज लॉग-इन और सटीक टचपैड से सुसज्जित है. यह थंडरबोल्ट 4 चार्जिंग मैकेनिज्म द्वारा भी संचालित होता है.

Microsoft सरफेस प्रो 9: स्पेसिफिकेशंस 
Microsoft सरफेस प्रो 9 में एक बिल्ट-इन किकस्टैंड और एज-टू-एज 13-इंच PixelSense डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है. लैपटॉप एक एचडी कैमरा, ओम्निसोनिक स्पीकर और स्पर्श संकेतों के सपोर्ट के साथ कंपनी की कस्टम जी 6 चिप से लैस है. इसके अलावा, Microsoft के अनुसार लैपटॉप तेजी से डेटा ट्रांसफर के लिए थंडरबोल्ट 4 कनेक्टिविटी से लैस है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Microsoft Microsoft laptop Microsoft laptop Price Microsoft laptop Specs