मात्र 6,999 रुपये है इस नए स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स इतने कि आप भी हो जाएंगे इसके फैन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 09, 2023, 07:13 AM IST

Moto E13

Moto E13 में काफी बड़ा 6.5-इंच IPS LCD डिस्प्ले और डॉल्बी-इनेबल्ड स्पीकर दिया गए हैं. यूजर्स इसमें डुअल सिम कार्ड का उपयोग कर सकते हैं.

डीएनए हिंदीः Moto E13 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो चुका है. यह एक एंट्री-लेवल कस्टमर्स के लिए डिजाइन किया गया फोन है जो इंटरनेट चलाने और वॉट्सऐप या अन्य कंटेंट को देखने के लिए फोन खरीदना चाहते हैं. कंपनी ने इसे दो स्टोरेज वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है. इसके साथ इसके रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफोन Android 13 (Go edition) ऑउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है.

Moto E13 के कीमत की बात की जाए तो इसके 2GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट वाले फोन की कीमत 6,999 रुपये है. वहीं 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले फोन के लिए आपको 7,999 रुपये देने होंगे. ग्राहक इस फोन को फ्लिपकार्ट और मोटो स्टोर्स से खरीद सकते हैं. इसके साथ कंपनी ने एक ऑफर भी दिया है कि अगर फोन खरीदे के 15 दिन के भीतर मौजूदा या नए कस्टमर्स Jio नेटवर्क लेते हैं तो उन्हें 700 रुपये का फ्लैट कैशबैक दिया जाएगा.

Moto E13 के स्पेसिफिकेशंस

Moto E13 में काफी बड़ा 6.5-इंच IPS LCD डिस्प्ले और डॉल्बी-इनेबल्ड स्पीकर दिया गए हैं. यूजर्स इसमें डुअल सिम कार्ड का उपयोग कर सकते हैं, और स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड के लिए एक अतिरिक्त स्लॉट है. यह  ऑक्टा-कोर यूनिसिक T606 चिपसेट के साथ आता है जिसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.

कैमरे की अगर बात की जाए तो इसके रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है जो फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है. कैमरा मॉड्यूल में एलईडी फ्लैश के लिए एक अतिरिक्त कटआउट शामिल है. हालांकि, कटआउट पीछे की तरफ एक अतिरिक्त कैमरा सेंसर का आभास देता है. वहीं फ्रंट में वॉटरड्रॉप- स्टाइल नॉच के अंदर 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगाया गया है. इसका कैमरा ऐप कई तरह के मोड्स के साथ आता है जिसमें पोर्ट्रेट, एआई कलर्स, फेस ब्यूटी, ऑटो स्माइल कैप्चर, एचडीआर, असिस्टिव ग्रिड आदि शामिल हैं.

Moto E13 की बैटरी व अन्य फीचर्स

Moto E13 5G कनेक्टिविटी का समर्थन नहीं करता है, लेकिन इसमें 4G और डुअल-बैंड वाई-फाई का सपोर्ट दिया गया है. अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ 5.0, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एक टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है और यह 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है. मोटोरोला ने बॉक्स में 10W चार्जर शामिल किया है.  इसका वजन 180 ग्राम है और कंपनी के अनुसार यह अपने कई प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में हल्का है. इस सेगमेंट में कुछ पॉपुलर डिवाइस सैमसंग गैलेक्सी ए03 (211 ग्राम), रियलमी सी30 (182 ग्राम) और इनफिनिक्स नोट 12आई (198 ग्राम) हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.