डीएनए हिंदीः अगर आप अपने लिए कम कीमत में बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आज मौका अच्छा है जिसमें आप मात्र 6,999 रुपये में न्यूली लॉन्च MOTOROLA e13 स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. इस फोन की सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू होने जा रही है और इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है.
MOTOROLA e13 दो वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें 2GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट वाले फोन की कीमत 6,999 रुपये है. वहीं 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले फोन के लिए आपको 7,999 रुपये देने होंगे. इस फोन की खरीद पर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है जिसमें HSBC, IndusInd और OneCard बैंक के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई पर फोन खरीदने पर 10 प्रतिशत (अधिकतम 1000 रुपये) का डिस्काउंट मिलेगा. आप इस फोन को फ्लिपकार्ट और मोटो स्टोर्स दोनों जगह से खरीद सकते हैं. इसके साथ कंपनी ने एक ऑफर भी दिया है कि अगर फोन खरीदे के 15 दिन के भीतर मौजूदा या नए कस्टमर्स Jio नेटवर्क लेते हैं तो उन्हें 700 रुपये का फ्लैट कैशबैक दिया जाएगा.
Moto E13 के स्पेसिफिकेशंस
Moto E13 में 6.5-इंच IPS LCD डिस्प्ले, डॉल्बी स्पीकर और डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है. यह ऑक्टा-कोर यूनिसिक T606 चिपसेट के साथ आता है जिसे 4GB तक के रैम और 64GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है जो फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है. वहीं फ्रंट में वॉटरड्रॉप- स्टाइल नॉच के अंदर 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगाया गया है. इसका कैमरा ऐप कई तरह के मोड्स के साथ आता है जिसमें पोर्ट्रेट, एआई कलर्स, फेस ब्यूटी, ऑटो स्माइल कैप्चर, एचडीआर, असिस्टिव ग्रिड आदि शामिल हैं.
Moto E13 की बैटरी व अन्य फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी नही है,लेकिन इसमें 4G और डुअल-बैंड वाई-फाई का सपोर्ट दिया गया है. अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ब्लूटूथ 5.0, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एक टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है और यह 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है. मोटोरोला ने बॉक्स में 10W चार्जर शामिल किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.