MS Teams में आई गड़बड़ी, घंटों तक लोगों को करना पड़ा परेशानी का सामना

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 21, 2022, 10:39 AM IST

MS Teams: माइक्रोसॉफ्ट टीम्स (MS Teams) यूजर्स को गुरुवार सुबह ऐप में समस्या का सामना करना पड़ा.

डीएनए हिंदीः माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) कंपनी के चर्चित ऐप माइक्रोसॉफ्ट टीम्स (MS Teams) को गुरुवार सुबह तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा. इसके कारण हजारों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस ऐप के कई फीचर्स ने काम करना बंद कर दिया. कंपनी की ओर से भी इस पर बयान सामने आया है. कंपनी का कहना है कि समस्या को ठीक करने की कोशिश की जा रही है. 

एमएस टीम में खराबी आने के बाद आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com ने कहा कि  Microsoft का Teams ऐप 3,000 से अधिक यूजर्स के लिए डाउन हो गया. Microsoft ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया है कि उसे यूजर्स के Microsoft Teams तक पहुंचने या किसी भी सुविधा का लाभ उठाने में समस्या का सामना करने की रिपोर्ट मिली है. तकनीकी टीम इसकी जांच कर रही है. 

बता दें कि पिछले महीने ही माइक्रोसॉफ्ट ने एसएमबी की मदद के लिए एमएस टीम पर तीन नई सुविधाएं शुरू कीं. इसमें 'मोबाइल पर मीटिंग शेड्यूल करने, किसी के साथ चैट करने और Google कैलेंडर की सुविधा को शामिल किया गया है.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

MS teams Microsoft