डीएनए हिंदी: Netflix and Amazon Prime Subscription आधारित ओटीटी प्लेटफॉर्म है और नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम जैसे OTT प्लैटफॉर्म से लोगों का घर बैठे खूब मनोरंजन होता है. कंपनियां लोगों की सहूलियत को देखते हुए अलग-अलग तरह के प्लान पेश करती हैं, जिससे लोग चाहे तो मंथली, क्वाटरली या सालाना प्लान के रूप में रिचार्ज करा कर आनंद ले सकते हैं.
कई बार ये नोटिस किया होगा कि प्लान लेने पर नेटफ्लिक्स हमें कार्ड की डिटेल डालने को कहता है और फिर ये ऑटो Renew पर रहता है. ऐसे में कई बार जो लोग इन ऐप्स का यूज नहीं करना चाहते हैं उनका पैसा भी ऑटोमेटिक सब्सक्रिप्शन रिन्यू हो जाता है. इससे लोगों को काफी बड़ा नुकसान हो जाता है.
ऐसे में यदि आप चाहते हैं कि इन्हें ऑफ किया जाए तो आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे Netflix और Amazon Prime की ऑटो सब्सक्रिप्शन को ऑफ किया जा सकता है. यह एक बेहद आसान तरीका है जिसे आप भी आजमा सकते हैं.
Amazon Prime का क्या है तरीका
- मैनेज प्राइम मेंबरशिप पर जाएं
- पेज के बाईं ओर दिए गए रिन्यूअल डेट को देखें.
- अगर आपके पास अभी अमेज़न प्राइम का फ्री ट्रायल पैक बचा है, तो Do Not Continue पर क्लिक करें.
- अगर आपके पास वर्तमान में अमेज़न प्राइम की पेड मेंबरशिप है, तो End Membership पर क्लिक करें.
- यह आपकी मौजूदा 30-दिन की सदस्यता अवधि के अंत में आपकी प्राइम मेंबरशिप को खुद ब खुद रिन्यू होने से रोक देगा.
बेहद सस्ते दामों में मिलेंगे प्रीमियम स्मार्टफोन्स, फेस्टिव सीजन में मिलेगा बंपर डिस्काउंट
Netflix के लिए जाने तरीका
- सबसे पहले वेब ब्राउजर से नेटफ्लिक्स पोर्टल खोलें और अपने अकाउंट में लॉग इन करें.
- ऊपरी बाएं कोने पर तीन पंक्तियों पर टैप करें.
- इसके बाद Menu में सबसे नीचे अकाउंट पर टैप करें.
- इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और अपडेट बिलिंग जानकारी पर टैप करें.
- अब Payment method पर टैप करें.
- फिर अपने पेमेंट मेथड के लिए जानकारी दर्ज करें.
- नेटफ्लिक्स पर ऑटो-पेमेंट खत्म करने की कोई एक वजह चुन लें.
- इसके बाद आपका सब्सक्रिप्शन खत्म हो जाएगा.
Google पर सर्च की ये चार चीजें तो पहुंच जाएंगे जेल! रहना होगा ज्यादा सतर्क
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.