Netflix देखने के हैं शौकीन तो अपडेट करें ये डिवाइस, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 24, 2024, 12:42 PM IST

Representational Image

Netflix जल्द ही कुछ पुराने आईफोन और आईपैड पर अपना अपडेटेड वर्जन की सुविधाएं बंद करने जा रहा है. इसके बाद यूजर्स इन डिवाइसों पर नया कॉन्टेंट नहीं देख पाएंगे. अगर आपका डिवाइस भी इस लिस्ट में है, तो जानें कि कैसे आप बिना रुकावट नेटफ्लिक्स देख सकते हैं.

Netflix Update: आजकल ज्यादातर लोग टीवी से ज्यादा ओटीटी प्लेटफार्म (OTT Platforms) पर ही अपने फेवरेट शोज और मूवीज देखना पसंद करते हैं. ओटीटी यानी “ओवर-द-टॉप” प्लेटफार्म ने मनोरंजन (Entertainment) की दुनिया में एक क्रांति (Revolution) ला दी है. इनमें से सबसे पॉपुलर है नेटफ्लिक्स (Netflix), जो दुनियाभर में अपने शानदार ओरिजिनल कंटेंट (Original Content) और ढेर सारी वेब सीरीज (Web Series) के लिए जाना जाता है. नेटफ्लिक्स पर हर किसी के लिए कुछ न कुछ जरूर होता है, फिर चाहे वो थ्रिलर (Thriller) हो, रोमांस (Romance) हो या कॉमेडी (Comedy).

नेटफ्लिक्स का बड़ा फैसला
नेटफ्लिक्स ने हाल ही में एक ऐसा फैसला लिया है जिससे कुछ यूजर्स को परेशानी हो सकती है. नेटफ्लिक्स जल्द ही कुछ पुराने आईफोन और आईपैड पर अपना सपोर्ट बंद करने जा रहा है. इसका मतलब है कि अगर आपके पास iOS 16 या उससे पुराने वर्जन पर चलने वाला डिवाइस है, तो आप नेटफ्लिक्स का नया वर्जन डाउनलोड नहीं कर पाएंगे और ना ही आपको नए फीचर्स या बग फिक्स मिलेंगे (Bug Fix).

किस डिवाइस पर होगा असर?
iPhone 5s, iPhone 6 प्लस, iPhone X (फर्स्ट जनरेशन), iPad Pro (1st जनरेशन) और iPad (5th जनरेशन) जैसे डिवाइस इस लिस्ट में शामिल हैं. अगर आप इन डिवाइसों का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको नेटफ्लिक्स देखने में दिक्कत आ सकती है.

Netflix के प्लान्स
Netflix के यूजर्स के लिए अलग-अलग प्लान्स भी हैं:

क्या है समाधान?
घबराने की जरूरत नहीं है. आप अपने डिवाइस को अपडेट करके इस समस्या से बच सकते हैं. अपने डिवाइस की सेटिंग्स में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट (Software Update) सेक्शन में चेक करें कि क्या आपके डिवाइस के लिए नया अपडेट मौजूद है. अगर नहीं है, तो आप नेटफ्लिक्स को वेब ब्राउजर (Web Browser) (जैसे कि सफारी) में भी चला सकते हैं.


इसे भी पढ़ें- अब होगी iPhone 16 की डिलीवरी मात्र 10 मिनट में, इस कंपनी ने किया बड़ा ऐलान


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Netflix support ios 16 old iPhones Netflix plans