पासवर्ड शेयरिंग रोकने के कंट्रोवर्शियल प्लान को Netflix ने लिया वापस, अब ऐसे होगा वेरिफिकेशन

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 03, 2023, 05:32 PM IST

Netflix and Amazon Prime

Netflix के डिवाइस वेरिफिकेश के 31-दिन के नियम का लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब विरोध किया है और साथ ही अकाउंट कैंसिल करने को भी कहा है.

डीएनए हिंदीः स्ट्रीमिंग जायंट नेटफ्लिक्स (Netflix) ने कुछ दिनों पहले घोषणा की थी वो पासवर्ड शेयरिंग पर लगाम लगाने के लिए अपने नियमों में बदलाव करने जा रहा है. इसके साथ ही कंपनी ने इस बात की भी घोषणा की थी कि  जिस डिवाइस में नेटफ्लिक्स का अकाउंट लॉगिन है उसे एक महीने में डिवाइस के प्राइमरी लोकेशन पर जाकर उसे वेरिफाई करना होगा. लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी ने इस विवादित प्लान को हटा दिया है और इसके बजाए पीरियोडिक डिवाइस वेरिफिकेशन का विकल्प चुना है. 

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक इस बात का पता नेटफ्लिक्स के हेल्प सेंटर से चला है जिसमें इसको लेकर अपडेट जारी किया गया था लेकिन बाद में इसे हटा दिया गया. हेल्प सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार नेटफ्लिक्स चाहता था कि यूजर एक ट्रस्टेड डिवाइस बनाए जो हर 31 दिन में एक बार कुछ देखने के लिए यूजर के प्राइमरी लोकेशन पर मौजूद वाई-फाई से कनेक्ट हो. हालांकि इसे बाद में हटा दिया गया है और इसके बजाय अब एक कोड के माध्यम से डिवाइस वेरिफिकेशन की बात कही गई है. 

इन मामलों में नहीं पड़ेगी वेरिफिकेशन की जरूरत

कंपनी ने भारत के लिए अपने हेल्प सेंटर पेज में कहा, "जब तक नेटफ्लिक्स देखने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा डिवाइस प्राइमरी अकाउंट होल्डर के घर में मौजूद इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग कर रहा है, तब तक हमें वेरिफिकेशन की आवश्यकता नहीं होगी.” हालाँकि, नेटफ्लिक्स ने इस बात की कोई भी जानकारी नहीं दी है कि यह उन यूजर्स को कैसे हैंडल करेगा जो अपने पासवर्ड उधार देने वालों के साथ वेरिफिकेशन कोड साझा करने के इच्छुक हैं. 

सोशल मीडिया पर हुआ विरोध 

नेटफ्लिक्स के 31-दिन के नियम का लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब विरोध किया और इसके साथ ही यह भी सवाल किया कि अगर कोई अपने घर से ज्यादा समय के लिए दूर रहता है तो वे नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल कैसे कर पाएंगे. इसके अलावा कई लोगों ने अपने अकाउंट को कैंसिल करने  और पाइरेटेड मीडिया का इस्तेमाल करने की बात कही. 

10 करोड़ परिवारों ने फ्री में किया Netflix का इस्तेमाल

आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स के नए को-सीईओ ग्रेग पीटर्स ने इस साल की शुरुआत में ब्लूमबर्ग से इस बात पुष्टि की थी कि कंपनी पासवर्ड शेयरिंग को रोकने की योजना बना रही है. हालांकि, पीटर्स इस बात को लेकर भी काफी श्योर थे कि हाई क्वालिटी कंटेंट डालने से पासवर्ड मांगने वाले लोग वापस आ जाएंगे भले ही कई लोग इस फैसले से खुश ना हों. रिपोर्ट के अनुसार कि करीब दस करोड़ से अधिक परिवारों ने नेटफ्लिक्स के लिए पेमेंट किए बिना इसका इस्तेमाल किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Netflix netflix account sharing netflix password sharing Tech News