डीएनए हिंदी: इंसान के दिमाग में होने वाली बीमारी टिनिटस (Tinnitus) की वजह से लोगों के कान में सीटी बजने जैसी समस्या होती है. अब मशहूर कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा है कि दिमाग में लगने वाली एक चिप से टिनिटस को पांच साल में ठीक किया जा सकता है. न्यूरालिंक (Neuralink) एक ऐसा ही स्टार्टअप है जिसने न्यूरोप्रोस्थेटिक नाम का एक डिवाइस बनाया है जिसे ब्रेन कम्प्यूटर यानी दिमाग में लगने वाला कंप्यूटर भी कहा जाता है.
क्या है ब्रेन कंप्यूटर चिप?
न्यूरालिंक का यह डिवाइस सिक्के के आकार की एक छोटी सी चिप होती है. इसे लिंक कहा जाता है. इस डिवाइस को इंसान के दिमाग की सर्जरी करके उसी में फिट कर दिया जाता है. यह सर्जरी रोबोट के ज़रिए की जाती है. ये रोबोट दिमाग के न्यूरॉन्स को इस चिप और दिमागों के हजारों रेशेनुमा आकृतियों को आपस में जोड़ देते हैं. दिमाग के अंदर मौजूद इन रेशों का व्यास इंसान के बाल का एक तिहाई होता है.
यह भी पढ़ें- सिम स्वैपिंग क्या है, कैसे मिनटों में खाली हो जाता है आपका बैंक अकाउंट?
इंसान के दिमाग के अंदर लगा यह चिप ब्लूटूथ के ज़रिए बाहरी कंप्यूटर से जुड़ जाता है. एलन मस्क का दावा है कि दिमाग में लगा यह चिप इंसान के दिमाग से जुड़ी कई बीमारियों जैसे कि टिनिटस को ठीक कर सकता है. दिमाग से जुड़ी बीमारियों को ठीक करने के लिए न्यूरालिंक कंपनी साल 2016 से ही दुनियाभर के शीर्ष न्यूरो वैज्ञानिकों को भर्ती कर रहा है ताकि इस क्षेत्र में और अच्छी रिसर्च की जा सकी.
यह भी पढ़ें- Bullet Train: लगातार बढ़ती जा रही अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की लागत, जानिए क्या है वजह
इससे पहले, न्यूरालिंक ने अप्रैल 2021 में एक बंदर पर प्रयोग किया था. कंपनी ने एक वीडियो जारी किया जिसमें दिखाया गया कि एक बंदर के दिमाग में चिप लगाए जाने की वजह से वह बंदर वीडियो गेम खेलने लगा. हालांकि, इस प्रयोग के पूरी तरह से सफल में होने और मार्केट में इसके उपलब्ध होने में अभी समय है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.