Honda 100cc Bike: Splendor का राज खत्म कर देगी Honda की ये बाइक, कंपनी ने जारी किया VIDEO

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 01, 2023, 08:40 AM IST

Honda 100cc Bike Teaser

ऐसे में माना जा रहा है कि होंडा की यह 100cc बाइक मुख्य रूप से हीरो Splendor Plus को ही टक्कर देगी.

डीएनए हिंदीः होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर इंडिया (HMSI) 15 मार्च को अपने नए बाइक को लॉन्च करने जा रही हैं. कंपनी के मुताबिक यह एक बेहद किफायती और बेहतरीन माइलेज देने वाली बाइक होगी और अब इसका टीजर भी जारी कर दिया गया है. इस टीजर से यह भी साफ हो गया है कि आने वाली बाइक 100cc सेगमेंट की होगी.

होंडा के इस 100cc बाइक के टीजर में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जिमी शेरगिल को देखा जा सकता है. इस टीजर में गांव के मेले को दिखाया गया है जिसका मतलब है कि कंपनी अपनी इस नई बाइक से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को अपनी ओर खींचने की प्लानिंग कर रह रही है. टीजर में जिम्मी यह कहते हैं कि, "आ रही है होंडा की सौ, Honda के भरोसे के साथ. जो ज्यादा चले और ज्यादा टिके." जिससे यह साफ हो गया है कि आने वाली बाइक कम कीमत में ज्यादा माइलेज दे सकती है.

ये भी पढ़ेंः एयरटेल के ग्राहकों के लिए BAD NEWS, महंगे होंगे सभी रिचार्ज प्लान, कंपनी ने किया

.

Splendor Plus को मिलेगी जबरदस्त टक्कर

अगर 100cc की बात की जाए तो  इस सेग्मेंट में हीरो स्प्लेंडर को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. ऐसे में माना जा रहा है कि होंडा की यह 100cc बाइक मुख्य रूप से हीरो Splendor Plus को ही टक्कर देगी. बता दें कि वर्तमान में होंडा के पोर्टफोलियो में कम्यूटर सेग्मेंट में  CD 110 Deluxe, SP 125 और Shine जैसे मॉडल उपलब्ध हैं. 

ये भी पढ़ेंः गजब का है Jio का यह प्लान, हर रोज मात्र 7 रुपये के खर्च में मिलेगा 2.5GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग

कंपनी के पास इस समय Honda CD110 Dream Deluxe सबसे सस्ती बाइक के तौर पर मौजूद है, जिसकी कीमत 71,133 रुपये (एक्स-शोरूम,दिल्ली) है. इसके इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 109.51 cc की क्षमता का इंजन दिया गया है जो कि, 8.7 bhp की पावर और 9.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. होंडा अपनी नई बाइक में भी इस इंजन का इस्तेमाल कर सकती है. यह बाइक 60 से 65 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.