नई दिल्ली: New Maruti Brezza 2022 को जल्द ही चर्चाएं हैं. वहीं मार्केट में इस हफ्ते ये लॉन्च होने वाली हैं. अब इस हफ्ते दो और शानदार एसयूवी इंडियन मार्केट में एंट्री करने वाली है, जिनमें सबसे खास नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी ब्रेजा यानी 2022 ब्रेजा फेसलिफ्ट है. इसको लेकर लोगों का इंतजार बढ़ता जा रहा है.
Next Gen Maruti Suzuki Brezza की खासियतें
मारुति सुजुकी इस हफ्ते 30 जून को अपनी नेक्स्ट जेनरेशन ब्रेजा 2022 लॉन्च करने वाली है. नई ब्रेजा 2022 की 11,000 रुपये टोकन अमाउंट पर बुकिंग जारी है. मारुति की इस धांसू कॉम्पैक्ट एसयूवी के लुक और फीचर्स की बात करें तो मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई ब्रेजा में नई फ्रंट ग्रिल, नया बंपर, जे शेप के डीआरएल और हेडलैंप, छोटा फॉग लैंप, बेहतर टेललैंप के साथ नया रियर बंपर लगा होगा.
खास बात यह है कि नई ब्रेजा में हेड अप डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट वाला फ्री स्टैंडिंग 9 इंच स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एमेजॉन एलेक्सा सपोर्ट, वेंटिलेटेड सीट्स और मल्टीपल एयरबैग्स समेत ढेर सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.
Google पर सर्च की ये चार चीजें तो पहुंच जाएंगे जेल! रहना होगा ज्यादा सतर्क
Next Gen Maruti Suzuki Brezza का इंजन होगा ज्यादा पावरफुल
इंजन की बाद करें तो इसमें नया 1.5 लीटर dual VVT पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 103 hp की पावर और 136.8 Nm टॉर्क जेनरेट करेगा. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलेंगे. अपकमिंग ब्रेजा को सीएनजी ऑप्शन में भी पेश किया जा सकता है. नई मारुति ब्रेजा को भारत में 8 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है.
हर महीने कटता है मोटा पैसा तो जनिए कैसे बंद करें Amazon Prime और Netflix का ऑटो सब्सक्रिप्शन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.